इंसानों के सबसे पसंदीदा पक्षी के बारे में अगर बात की जाए तो तोतों के नाम को जरूर याद किया जाता है.
ये वो पक्षी है जो इंसानों के साथ रहकर इंसानों की भाषा बोलने लगते हैं.
ये विशेष गुण किसी और पक्षी में नहीं पाया जाता है, जो इंसानों की भाषा की नकल कर सकता है.
जबकि तोतों के बोलने के पीछे की साइंस का भी अब पता लगा लिया गया है.
वैज्ञानिकों ने जब तोते के शरीर पर शोध किया जानकरी मिली कि उनके गले में एक सिरिंक्स नाम का अंग मौजूद होता है.
जो उसकी श्वासनली में पाया जाता है.
यही अंग तोतों को इंसानी भाषा बोलने में सहयोग करता है.