Surya Grahan 2024: साल का ये आखिरी सूर्य ग्रहण कल यानि 2 अक्टूबर को लगने वाला है. ऐसे में ये सर्वपितृ अमावस्या के दिन लग रहा है. सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में बहुत सारे सवाल होते है. ऐसे में आइए आपको सभी सवालों का जवाब विस्तार से देते हैं.
भारत नहीं इन देशों में दिखेगा सूर्य ग्रहण?
साल 2024 अक आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में देखने को नहीं मिलेगा. ये ग्रहण प्रशांत महासागर, बेका आइलैंड, आर्कटिक, ब्राजील, अर्जेंटीना, दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी भागों, उरुग्वे, अटलांटिक,अंटार्कटिका, उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भाग फिजी,ब्यूनस आयर्स, पेरू, फ्रेंच पॉलिनेशिया महासागर, न्यू चिली और मेक्सिको में कुछ स्थानों पर दिखाने को मिलेगा. ये ग्रहण 09.12 बजे शुरू होकर 3 अक्टूबर की रात 03.17 बजे तक लगेगा.
सूर्य ग्रहण में श्राद्ध करना सही या गलत?
सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले से ही सूतक काल शुरू हो जाता है. भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा तो इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. भारत में इस समय कोई भी मंदिर बंद नहीं रहेगा. सभी अपनी दैनिक क्रियाओं के अनुसार काम करेंगे. शास्त्रों के अनुसार, अगर श्राद्ध के दिन सूर्य ग्रहण होता है तो इसका प्रभाव खास माना जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान किया गया कोई भी धार्मिक कार्य अपवित्र या निरर्थक हो सकता है, इसलिए इस दौरान श्राद्ध कर्म करना अनुचित माना जाता है. लेकिन जब ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा तो इसका भारत के लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस समय भारत में लोग पितरों का श्राद्ध कर सकते हैं.