नई दिल्लीः मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) ने SNAP 2025 के परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए हैं. साथ ही सभी उम्मीदवार जो इस प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, अब अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट snaptet.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि यह स्कूल आपके लिए बिजनेस वर्ल्ड में कई बड़े रास्तें और आपके ड्रीम स्कूल में प्रवेश का तोहफा हो सकता.
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट एक सामान्य और अनिवार्य कंप्यूटर आधारित टेस्ट है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) के विभिन्न संस्थानों द्वारा संचालित MBA (Master of Business Administration) प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं.
SIU के अंतर्गत आने वाले संस्थान, जैसे SIBM (Symbiosis Institute of Business Management) और SCMHRD, भारत के टॉप बिजनेस स्कूलों में गिने जाते हैं. इन कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए SNAP स्कोर ही प्राथमिक आधार होता है. 2025 की यह परीक्षा दिसंबर महीने में तीन अलग-अलग तारीखों (6, 14 और 20 दिसंबर) को आयोजित की गई थी, जिसकी अवधि मात्र 60 मिनट की थी.
SNAP परीक्षा का परिणाम केवल पहला चरण है. स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, सिम्बायोसिस के विभिन्न संस्थान अपनी-अपनी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगे. जो उम्मीदवार कट-ऑफ को पार करेंगे, उन्हें चयन के अगले दौर GE (Group Exercise), PI (Personal Interview) और WAT (Writing Ability Test) के लिए बुलाया जाएगा.