बॉलीवुड एक्टर टोनी मीरचंदानी का निधन, कोई मिल गया और गदर जैसी फिल्मों में कर चुके हैं एक्टिंग

नी मीरचंदानी लंबे समय से बीमार थे. कापी दिनों से उनका इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान उनका निधन हो गया. टोनी अपने टैलेंट को कई फिल्मों में प्रदर्शित कर चुके हैं. उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Tony Mirchandani: कोई मिल गया और गदर जैसी फिल्मों में कई काम करने वाले बॉलीवुड एक्टर टोनी मीरचंदानी का स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 54 साल की उम्र में निधन हो गया. टोनी ने अपने शानदार एक्टिंग से भारतीय सिनेमा को और भी ज्यादा ऊचाई पर  पहुंचाया. हालांकि वे हमेशा सहायक भूमिकाओं में नजर आएं लेकिन उनकी भूमिका हमेंशा प्रभावशाली नजर आती रही. एक्टर के निधन के कारण पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर है. मिली जानकारी के मुताबिक दिवंगत एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टोनी मीरचंदानी लंबे समय से बीमार थे. कापी दिनों से उनका इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान उनका निधन हो गया. टोनी अपने टैलेंट को कई फिल्मों में प्रदर्शित कर चुके हैं. उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया है. हालांकि उनकी सबसे ज्याद प्रशंसा उनकी द्वारा की गई फिल्म कोई मिल गया में की गई एक्टिंग के लिए की गई है. 

करीबियों में शोक की लहर

एक्टर के निधन की खबर से फैन्स और इंडस्ट्री में उनके करीबियों में शोक की लहर है. उनके करीबी उन्हें न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए बल्कि उनके जिंदादिल व्यक्तित्व और सकारात्मक प्रभाव के लिए भी याद कर रहे हैं. टोनी मीरचंदानी के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. यह प्रार्थना सभा सिंधु भवन सिंधी झूलेलाल मंदिर 45 पीजी रोड सिंधी कॉलोनी बेगमपुर सिकंदराबाद हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित की जा रही है. हालांकि इस कार्यक्रम के समय के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. 

कई फिल्मों में किया काम

टोनी मीरचंदानी फिल्मों के अलावा कई टीवी शो में भी काम कर चुके हैं. उन्हें एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर बताया जाता है. 'कोई मिल गया' में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था. 'गदर' में भी अपनी एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी थी. उनका काम  करने का तरीका काम के प्रति उनके जुनून को दर्शाता रहा है. वह टीवी की दुनिया में भी एक लोकप्रिय चेहरा थे. उन्होंने कई शो में भी काम किया. वह स्क्रीन पर जटिल किरदार निभाने में माहिर थे, जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता है. वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया है. 
 

Tags :