Salaar Box Office Collection Day 22 Worldwide: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास की फिल्म 'सालार' के अब बॉक्स ऑफिस पर पैर डगमगाने लगे हैं. फिल्म अब पहले की तरह कमाई नहीं कर पा रही है. इस बीच 'गुंटूर कारम' की एंट्री ने भी सालार के खेल को और बिगाड़ के रख दिया है. इस दौरान फिल्म का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन बहुत ही कम होता जा रहा है. ऐसे में फिल्म की 22वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है. आइए जानते हैं मूवी ने अब तक दुनिया भर में कितने करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
इस दौरान फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सालार की लेटेस्ट कमाई की जानकारी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सालार ने 22वें दिन फिल्म ने केवल 1.53 करोड़ रुपए की कमाई की है. और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सालार की कमाई कि रफ्तार कितनी कम हो गई है. मूवी ने दुनिया भर में अब तक 712.16 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
#Salaar WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 13, 2024
Despite new releases global star #Prabhas' #SalaarCeaseFire continues to MINT decent numbers.… pic.twitter.com/pzD2Ivek6F
सालार ने अपने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड पर 176.52 करोड़, दूसरे दिन101.39 करोड़, तीसरे दिन 95.24 करोड़, चौथे दिन 76.91 करोड़, पांचवे दिन 40.17, छठे दिन 31.62 करोड़, सातवें दिन 20.78 करोड़, आठवे दिन 14.21 करोड़, 9वें दिन 21.45 करोड़, 10वें दिन 23.09 करोड़, 11वें दिन 25.81 करोड़, 12वें दिन 12.15 करोड़, 13वें दिन 11.07 करोड़, 14वें दिन 9.28 करोड़ और 15वें दिन 7.90 करोड़ और 16वें दिन 9.78 करोड़,17वें दिन 10.14 करोड़, 18वें दिन 6.81 करोड़, 19 वें दिन 6.05 करोड़, 20वें दिन 5.22 करोड़ और 21वें दिन 5.04 करोड़ और 22वे दिन 1.53 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिसके साथ फिल्म ने दुनियाभर में कुल 712.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
इस बीच 'सालार' ने भारत में जबरदस्त कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 22 दिनों के दौरान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 402.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. मूवी का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. जो केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशन के लिए भी जाने जाते हैं. सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज, सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और टीनू अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं.