टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका के लिए 'अंडा' बना मुसीबत! डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप से मांगी मदद

वैश्विक बाज़ार में अपनी शर्तों को थोपने वाला देश अमेरिका अपनी बुनियादी जरूरतों के आगे झुक रहा है. बर्ड फ्लू के कारण अमेरिका में अंडे की कमी हो गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस फ्लू के कारण लाखों मुर्गियों की मौत हो गई और पूरा बाजार प्रभावित हो गया है. इस परिस्थिति में उन्होंने यूरोप के देश से मदद मांगी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

US Egg Shortage: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी वापसी के बाद से ही दुनिया भर में टैरिफ जंग छेड़ दिया. ट्रंप के इस वॉर से दुनिया के कई देश परेशान हैं. हालांकि इतने देशों के लिए परेशानी खड़े करने वाले डोनाल्ड ट्रंप और उनका देश अब खुद महज अंडे के कारण परेशान हो चुका है. अमेरिका इन दिनों अंडों की किल्लत से जूझ रहा है. अपनी इस परेशानी की घड़ी में ट्रंप ने यूरोप के छोटे-छोटे देशों से मदद मांगी है. 

वैश्विक बाज़ार में अपनी शर्तों को थोपने वाला देश अमेरिका अपनी बुनियादी जरूरतों के आगे झुक रहा है. बर्ड फ्लू के कारण अमेरिका में अंडे की कमी हो गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस फ्लू के कारण लाखों मुर्गियों की मौत हो गई और पूरा बाजार प्रभावित हो गया है. हालांकि अमेरिका में अंडा बेसिक नीड माना जाता है. वहां के ज्यादातर लोग प्रोटीन की जरूरत के लिए अंडे पर निर्भर करते हैं, ऐसे में अंडे का शॉर्ट होना देश के लिए एक नई परेशानी का कारण बन गया है. 

यूरोप के देश से मांगी मदद

अमेरिका में अंडा अभी के समय में लग्जरी आइटम बन चुका है. संकट इतना ज्यादा बढ गया है कि अमेरिका जैसा विशाल देश को लिथुआनिया से मदद की गुहार लगानी पड़ी है. पिछले दो महीने से चल रही इस परेशानी के कारण पूरे देश में अंडे की कमी है. लोगों के थाली से अंडा कम हो गया है, जिसके कारण उनपर पोषण की कमी का खतरा बढ़ रहा है. हालांकि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कठिन परिस्थिति में भी अपने देश की जनता के बेसिक मांगों को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी देशों से मदद मांगी है. वहीं अमेरिका जो थोड़े बहुत अंडे बचे भी हैं, उसका कीमत काफी ज्यादा हो गया है. जिसके कारण सभी लोग अंडा खरीद भी नहीं पा रहे हैं. ट्रंप ने इस परिस्थिति से निपटने के लिए फिनलैंड, डेनमार्क और स्वीडन जैसे देशों से मदद मांगी है. हालांकि अमेरिका के इस परिस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर बनें मीम्स

सोशल मीडिया यूजरों ने अमेरिका के इस परिस्थिति के लिए वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि उनकी अहंकारी व्यापार नीतियों के कारण उनके देश के लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी के साथ यूजर ने राष्ट्रपति ट्रंप को कूटनीति खत्म कर सबके साथ मिलकर चलने की सलाह दी है. हालांकि अगर यह परिस्थिति ज्यादा लंबे समय तक रही तो अमेरिका को काफी नुकसान उठाना पडे़गा. साथ ही अपने पड़ोसी देशों से मदद की गुहार भी  लगाती रहनी पड़ेगी. 

Tags :