'पाकिस्तान पर हमला हुआ तो कोई नहीं बचेगा', पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दी भारत को धमकी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्थिति की तुलना गाजा में इजरायली सैन्य हमले से करते हुए कहा कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके सहयोगी भी यही मानसिकता अपना रहे हैं. उन्होंने कहाकि अगर हमारे साथ ऐसा होता है और अगर हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ता है तो या तो हम बचेंगे या कोई नहीं बचेगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Pakistan India Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच तकरार हर दिन बढ़ता जा रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है. वहीं पाकिस्तान अपनी गीदड़ भभकी देना से बाज नहीं आ रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को एक और धमकी दी है. 

UNSC से मुंह की खाने के बाद आसिफ ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत की तो कोई भी नहीं बचेगा. उन्होंने ना केवल भारत के अस्तित्व को बल्कि पूरे दुनिया के अस्तित्व को खतरे में होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कोई भी नहीं बच पाएगा. 

गाजा और इजरायल से तुलना

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्थिति की तुलना गाजा में इजरायली सैन्य हमले से करते हुए कहा कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके सहयोगी भी यही मानसिकता अपना रहे हैं. उन्होंने कहाकि अगर हमारे साथ ऐसा होता है और अगर हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ता है तो या तो हम बचेंगे या कोई नहीं बचेगा. इससे पहले आसिफ ने चेतावनी दी थी कि नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर किसी भी समय सैन्य हमला कर सकती है. उन्होंने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा कि ऐसी खबरें हैं कि भारत नियंत्रण रेखा पर किसी भी बिंदु पर हमला कर सकता है. नई दिल्ली को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

पाकिस्तानी मंत्रियों का बयानबाजी

आसिफ ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जांच से यह पता चल जाएगा कि भारत खुद या कोई आंतरिक समूह इसमें शामिल था या नहीं और नई दिल्ली के निराधार आरोपों के पीछे की सच्चाई स्पष्ट हो जाएगी. इससे पहले पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया था कि भारत अगले 36 घंटों के भीतर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने वाला है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आतंकवादी हमले के बाद से लगातार बयान बाजी कर रहे हैं. हालांकि उनकी इन गीदड़ भभकियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि उनका कोई नियंत्रण नहीं है, वह केवल बयान देने वाले मंत्री हैं.  

Tags :