लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश, पूर्व CM विजय रूपानी भी थे सवार!

Ahmedabad Plane Crashed: बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी. फ्लाइटरडार24 के अनुसार, विमान का पंजीकरण VT-ANB था. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद सह-पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मेडे कॉल किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Ahmedabad Plane Crashed: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया की एक फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई. लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही फ्लाइट AI171 में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद इलाके में घना काला धुआं दिखाई दिया. 

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी. फ्लाइटरडार24 के अनुसार, विमान का पंजीकरण VT-ANB था. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद सह-पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मेडे कॉल किया. इसके बाद विमान से कोई संपर्क नहीं हो सका. विमान एयरपोर्ट की सीमा के बाहर मेघानी इलाके में जमीन पर गिर गया. तस्वीरों में दुर्घटना स्थल से काला धुआं उठता दिखा.

आपातकालीन सेवाओं की तैनाती

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सात दमकल गाड़ियों सहित आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं. अभी तक हताहतों की संख्या या स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर घटना की पुष्टि की. बयान में कहा गया कि फ्लाइट AI171 दुर्घटना का शिकार हुई, हम घटना से जुडी जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही जानकारी साझा करेंगे. कंपनी ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात भी कही है.

DGCA की प्रतिक्रिया

नागरिक उड्डयन निदेशालय (DGCA) ने भी बयान जारी किया. DGCA के अनुसार, विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल संभाल रहे थे, जिन्हें 8200 घंटे का उड़ान अनुभव है. सह-पायलट क्लाइव कुंदर के पास 1100 घंटे का अनुभव था. DGCA ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी इस फ्लाइट में सवार थे. उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

मेघानी इलाके के निवासियों ने बताया कि विमान के गिरने से पहले तेज आवाज सुनाई दी. इसके बाद धुआं और धमाके की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर भारी अफरा-तफरी मच गई. DGCA और एयर इंडिया ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. 

Tags :