तेलंगाना फार्मा प्लांट विस्फोट में बढ़ी मृतकों की संख्या, 35 की मौत और अब भी हटाया जा रहा मलबा

तेलंगाना के पशम्यलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में सोमवार को हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 35 हो गई. पीएम मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होने 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इस घटना के पीड़ितों और उनके परिवार वालों के साथ संवेदनाए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Telangana Pharma Plant Explosion: तेलंगाना के पशम्यलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में सोमवार को हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 35 हो गई. यह हादसा रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुआ. विस्फोट से आग लग गई. मलबे से 31 शव निकाले गए, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में मौत हुई. .  

जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया कि मलबे में कई शव मिले, बचाव अभियान अंतिम चरण में है. विस्फोट के समय प्लांट में 90 लोग काम कर रहे थे. धुएं की वजह से नुकसान और भी ज्यादा बढ़ गया. सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मास्युटिकल सामग्री और सेवाओं में अग्रणी कंपनी है. कंपनी ने हादसे पर दुख जताया और प्रभावितों को हर संभव मदद का वादा किया.  

मुख्यमंत्री जल्द करेंगे दौरा

स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजनरसिम्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी मंगलवार सुबह विस्फोट स्थल का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख भी जताया था. उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सरकार की ओर से पीड़ितों के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं. तेलंगाना सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई है. इसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव रामकृष्ण राव करेंगे. समिति को हादसे के कारणों का पता लगाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाने का जिम्मा दिया गया है. सरकार ने बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं.  

प्रधानमंत्री का शोक संदेश  

पीएम मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होने 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इस घटना के पीड़ितों और उनके परिवार वालों के साथ संवेदनाए हैं. पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने सभी घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.

सिगाची इंडस्ट्रीज ने हादसे पर शोक जताया. कंपनी ने कहा कि प्लांट पूरी तरह बीमाकृत है. कंपनी ने मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. यह हादसा फार्मा उद्योग में सुरक्षा मानकों की अहमियत को उजागर करता है. सरकार और कंपनी को मिलकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे. 

Tags :