Gurmeet Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम एक बार फिर आज यानी मंगलवार को पैरोल पर जेल से बाहर आ गया. हत्या और बलात्कार के मामलों में सजा काट रहे रहीम को 14वीं बार जेल से रिहाई मिली है. राम रहीम को हरियाणा की सुनारिया जेल से 40 दिनों की छुट्टी मिली है. जिसकी वजह से एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं.
मिल रही जानकारी के मुताबिक राम रहीम मंगलवार की सुबह भारी सुरक्षा के बीच जेल परिसर से निकलकर सिरसा स्थित अपने डेरा मुख्यालय के लिए रवाना हुए. उनके पैरोल को लेकर एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि आखिर उन्हें इतने ज्यादा दिनों का पैरोल कैसे मिल गया.
राम रहीम को इससे पहले 9 अप्रैल को 21 दिनों के लिए पैरोल मिला था. इससे पहले भी कई बार उन्हें जेल से बाहर आने की अनुमति दी गई है. जिसकी वजह से यह सवाल उठ रहे हैं कि इतने गंभीर आपराधिक मामलों में दोषी ठहराए गए व्यक्ति को इतना ज्यादा रियायत क्यों दिया जा रहा है. राम रहीम फिलहाल दो महिला अनुयायियों के यौन उत्पीड़न और पत्रकार रामचंदर छत्रपति की हत्या समेत अन्य मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं.
राम रहीम को कई खास मौकों पर भी पैरोल और फर्लो दिए गए हैं. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान चुनाव के वक्त भी रहीम जेल से बाहर आए थे. माना जाता है कि आज भी हरियाणा के कई इलाकों में उनके बड़ी संख्या में अनुयायी रहते हैं. दो महिलाओं के साथ रेप मामले में उन्हें 20 साल की सजा सुनाई गई थी. वहीं पत्रकार की हत्या मामले में उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी गई. हालांकि 2002 में एक और पत्रकार की हत्या मामले में उन्हें पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से बरी कर दिया गया था.