Lajpat Nagar Double murder: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में मंगलवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक महिला और उसके 14 साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों के शव उनके घर से बरामद किए. मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है. आरोपी उसी घर में हेल्पर के रुप में काम करता है.
मृतक के पति कुलदीप ने जब रात में घर पर कॉल किया तो कई फोन के बाद भी जवाब नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया और इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस तुरंत लाजपत नगर-1 पहुंची. दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल होने पर पुलिस को दो शव मिले. इतना ही नहीं घर के दरवाजे और सीढ़ियों पर खून के धब्बे दिख नजर आ रहे थे.
मृतकों की पहचान रुचिका सेवानी और उनके नाबालिग बेटे के रूप में हुई. रुचिका अपने पति कुलदीप के साथ लाजपत नगर मार्केट में कपड़े की दुकान चलाती थीं. पुलिस ने बताया कि दोनों शव खून से लथपथ पाए गए. पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए है. साथ ही मुख्य आरोपी मुकेश (24) को भी पकड़ लिया गया है. मुकेश बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है. वर्तमान में वह अमर कॉलोनी में रहता था. मुकेश सेवानी परिवार की दुकान में ड्राइवर और सहायक के रूप में काम करता था. घटना को अंजाम देने के बाद उसे भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या की वजह व्यक्तिगत रंजिश थी . मुकेश ने बताया कि रुचिका उसे बार-बार डांटती थीं. जो की उससे बर्दाशत नहीं हुआ और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.
पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जमा किए. जांच अधिकारी और एसएचओ ने मौके का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही और जानकारी दी जाएगी. लाजपत नगर के निवासियों में इस घटना से डर का माहौल है. लोग घरेलू सहायकों पर भरोसा करने से पहले अब सतर्क हो रहे हैं. यह वारदात दिल्ली में बढ़ती अपराध दर पर सवाल उठाती है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. मुकेश से पूछताछ जारी है. यह पता लगाया जा रहा है कि हत्या में और कोई शामिल था या नहीं. इस घटना ने समाज में विश्वास और सुरक्षा के मुद्दों को फिर से उजागर किया है.