यूपी में 13 एमएलसी सीटों पर चुनाव की घोषणा, 21 मार्च को होगा मतदान

UP MLC Election 2024: चुनाव के लिए 4 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और नामांकन का आखिरी दिन 11 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी, और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं मतदान 21 मार्च को होंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • यूपी में 13 एमएलसी सीटों पर चुनाव की घोषणा
  • 21 मार्च को होगा मतदान

UP MLC Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां राजनीतिक दलों  के बीच हलचल देखने को मिल रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. बता दें, कि चुनाव के लिए 4 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और नामांकन का आखिरी दिन 11 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च  को होगी, और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

विधान परिषद की 13 सीटों के लिए मतदान 21 मार्च  को होंगे और वोटिंग की गिनती भी उसी दिन की जाएगी. दूसरी तरफ पूर्व सपा नेता  स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी एमएलसी सीट छोड़ दी है, इस सीट पर भी अधिसूचना 20 फरवरी से जारी है, जिसपर कभी भी चुनाव कराए जा सकते हैं. 

यूपी की इन 13 MLC सदस्यों की सीटें हो रही खाली 

यशवंत सिंह (बीजेपी), विजय बहादुर पाठक (बीजेपी ), विद्यासागर सोनकर (बीजेपी), डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल (बीजेपी), नरेश चंद्र उत्तम (सपा) , भीमराव अंबेडकर (बसपा) आशीष पटेल (अपना दल एस) अशोक कटारिया (बीजेपी), अशोक धवन (बीजेपी), बुक्कल नवाब (बीजेपी), महेंद्र कुमार सिंह (भाजपा), मोहसिन रजा (बीजेपी), निर्मला पासवान (बीजेपी)

यूपी विधान परिषद में 100 MLC

यूपी विधान परिषद में 100 एमएलसी हैं. जिसमें 38 सदस्यों का चुनाव यूपी विधानसभा के एमएलए द्वारा किया जाता है. वहीं 36 सदस्य का चुनाव स्थानीय अधिकारियों द्वारा किया जाता है, इसके साथ ही 8 सदस्य स्नातकों द्वारा चुने जाते हैं और 8 सदस्य शिक्षकों द्वारा चुने जाते हैं और 10 सदस्यों को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा नामित किया जाता है.