Energy Minister AK Sharma Video Viral: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा 9 जुलाई को जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे. इसी बीच सूरापुर कस्बे में स्थानीय व्यापारियों ने बिजली संकट की शिकायत की. लेकिन इस शिकायत को अनदेखा करते हुए, एके शर्मा ने जोर-जोर से ‘जय श्रीराम’ और ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाना शुरू कर दिया. फिर थोड़ी ही देर बाद वो कार में सवार होकर चले गए. इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बना दिया.
‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ कार्यक्रम के बीच रुका काफिला
मंत्री एके शर्मा सुंइथाकला ब्लॉक में आयोजित ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. सूरापुर में उनका काफिला रुका तो स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने उन्हें रोककर स्वागत किया. व्यापारियों ने विजेथुआ महावीर धाम के हनुमानजी की तैलीय तस्वीर भेंट की. इस दौरान व्यापारियों ने बिजली की गंभीर समस्या उठाई.
केवल 3-4 घंटे बिजली, व्यापारी परेशान
सूरापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय के नेतृत्व में व्यापारियों ने बताया कि कस्बे में दिन में केवल तीन से चार घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने शिकायत की कि स्थानीय एसडीओ ने बोर्ड लगाकर बिजली आपूर्ति का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सीमित कर दिया है, जिससे व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है.
व्यापारियों ने एक चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने, जर्जर तारों को बदलने, सूरापुर और करौदीकला में 5-5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर को 10-10 एमवीए करने और बाजार के फीडर को गांव के फीडर से अलग करने की मांग की गई. हालांकि, मंत्री ने इन मांगों पर कोई जवाब नहीं दिया और नारेबाजी कर आगे बढ़ गए.