Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में थी बड़े आतंकी हमले की साजिश, सेना ने आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी

Jammu Kashmir: भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए श्रीनगर-बारामूला हाइवे से भारी मात्रा में IED बरामद किया

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर सेना ने बरामद किया विस्फोटक
  • गैस सिलेंडर के रूप में था विस्फोटक

IED Recovered in Srinagar Baramulla Highway: जम्मू कश्मीर में इन दिनों आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में हैं. पिछले कुछ महीनों की घटनाओं पर नजर डाले तो यही बात सामने आती है. आज यानि बुधवार 27 दिसम्बर को इसी कड़ी में सेना ने अपनी सूझबुझ से एक और बड़े आतंकी घटना को रोक दिया.

भारतीय सेना ने श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर से भारी मात्रा में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया है. बरामद किये गए एक्सप्लोसिव को सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिल कर नष्ट कर दिया.  इस बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने पोस्ट कर दी.

घाटी में सक्रिय हुए आतंकी

चिनार कॉर्प्स ने पोस्ट करके बताया कि "श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर लवायपुरा के पास आईईडी बरामद किया गया. चिनार कॉर्प्स के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बरामद कर और लवायपुरा में ही इसे नष्ट कर बड़ी आतंकी घटना को होने से रोक दिया". बता दें कि सर्दियाँ आते ही घाटी में आतंकी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं.

कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने पूंछ में सेना पर घात लगाकर हमला किया था. घाटी की खराब मौसम का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने अब सेना की वाहनों ओर सेना के जवानों को निशाना बनाने लगे हैं. इसके लिए उन्होंने  घात लगाकर हमला करना और हाइवे एवं सड़कों पर आईईडी लगाना शुरू कर दिया है.

गश्त के दौरान संदिग्ध गैस सिलेंडर पर पड़ी नजर 

सेना अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सेना ने IED एक गैस सिलेंडर के रूप में बरामद किया. जब सुबह-सुबह सेना के जवान नियमित गश्त लगा रहे थे, उसी समय श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर लवायपुरा में उनकी नजर एक संदिग्ध गैस सिलेंडर पर पड़ी. शक होने पर इसकी जांच की गई. इसके बाद  बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी गई.

बॉम्ब स्क्वाड ने IED में नियंत्रित विस्फोट कराकर एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक लिया. जैसे ही सेना को संदिग्ध गैस सिलेंडर के रूप में हाइवे पर IED मिला , उन्होंने तुरंत ही आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर इस रास्ते को बंद करके यातायात मार्ग बदल दिया. जब बॉम्ब स्क्वाड द्वारा IED में विस्फोट करा दिया गया, तब फिर से आम लोगों के लिए रास्ता खोल दिया गया. 

पहले भी मिला था इसी तरह का विस्फोटक 

इससे पहले भी नवंबर में जम्मू कश्मीर में इसी तरह का बड़ा विस्फोटक बरामद किया गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस को जम्मू में नरवाल-सिधरा राजमार्ग पर एक संदिग्ध टिफिन बॉक्स मिला था. जांच के बाद इसमें विस्फोटक होने की पुष्टि हुई थी. टिफिन बॉक्स के अंदर फिट किया गया 2 किलो वजनी टाइमर-आधारित आईईडी मिला था. हालांकि पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुँच कर विस्फोटक वहाँ से हटाया और किसी अप्रिय घटना को घटने से रोक लिया.