आज से शुरु हो रहा मानसून सत्र, ऑपरेशन सिंदूर, ट्रम्प के युद्धविराम के दावे समेत ये होंगे मुख्य एजेंडे

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमला जैसे मुद्दे देश के लिए अहम हैं. हम खुली चर्चा के लिए तैयार हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Monsoon Session: केंद्र सरकार ने संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम मध्यस्थता के दावे पर चर्चा की इच्छा जताई है. सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर जोर दिया. आज से सत्र शुरु होने के बाद 21 अगस्त तक जारी रहेगा. 

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमला जैसे मुद्दे देश के लिए अहम हैं. हम खुली चर्चा के लिए तैयार हैं. सर्वदलीय बैठक में 54 नेताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, वामपंथी दल, राकांपा (सपा), और शिवसेना (यूबीटी) ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग की. शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने भी इसकी वकालत की.

कई मुद्दों पर विपक्ष ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के दावों पर जवाब मांगा. लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक हुई. ट्रंप का बयान भारतीय सेना की बहादुरी पर सवाल उठाता है. प्रधानमंत्री को सदन में जवाब देना चाहिए. विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची अभियान पर भी सवाल उठाए. गोगोई ने कहा कि यह अभियान मतदाताओं के अधिकारों को प्रभावित कर सकता है. रिजिजू ने कहा कि ट्रंप के युद्धविराम मध्यस्थता के दावे पर सरकार संसद में जवाब देगी. उन्होंने बताया कि चर्चा के दौरान उचित जवाब दिया जाएगा. भारतीय अधिकारियों ने ट्रंप के दावे का खंडन किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत बयान दे सकते हैं.

पहलगाम हमले पर विपक्ष का हमला

पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोषों की मौत को विपक्ष ने खुफिया विफलता करार दिया. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एनके प्रेमचंद्रन ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर शुरुआती बयान देना चाहिए. सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ नई रणनीति बताया. उसका दावा है कि इस अभियान ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट किया. बिहार में मतदाता सूची के SIR पर भी विवाद है. विपक्ष का आरोप है कि इससे लाखों मतदाता वंचित हो सकते हैं. गोगोई ने कहा कि चुनाव आयोग स्पष्टीकरण देने से बच रहा है. वहीं, जद (यू) नेता संजय झा ने कहा कि कोई समस्या हो तो चुनाव आयोग से बात होगी.

रिजिजू ने विपक्ष से संसद की सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना चाहिए. जद (यू) नेता संजय झा ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रमुख देशों में गए. उन्होंने कहा कि ये यात्राएं सफल रहीं. हमने दुनिया को बताया कि आतंकवाद का समर्थन पाकिस्तान की सरकार और सेना करती है.

Tags :