Shubhanshu Shukla: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पर आज पूरे देश को गर्व है. शुभांशु अंतरिक्ष मिशन एक्सिओम-4 का हिस्सा हैं. इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए कहा यह मिशन भारत के लिए एक नया अध्याय है. उन्होंने यह भी कहा कि शुभांशु शुक्ला अकेले नहीं बल्कि1.4 अरब भारतीयों की आकांक्षाओं को को साथ ले जा रहे हैं. इसके साथ उन्होंने इस मिशन में शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएं दी.
भारतीय वायुसेना ने शुक्ला की इस उपलब्धि को देश का गौरव बताया. एक्स पर वायुसेना ने लिखा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सितारों को छू रहे हैं. यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है. वायुसेना ने इसे राकेश शर्मा के बाद दूसरा बड़ा मौका बताया, जिन्होंने 1984 में अंतरिक्ष में तिरंगा लहराया था. वायुसेना ने कहा कि यह मिशन भारत की बढ़ती ताकत का सबूत है. अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद शुक्ला ने देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों. मेरे कंधों पर तिरंगा है. शुक्ला ने कहा कि यह मेरी नहीं, पूरे भारत की यात्रा है.
शुक्ला ने अपने संदेश में भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत की बात कही. उन्होंने कहा, "हर भारतीय इस यात्रा का हिस्सा बने. तिरंगा मुझे बताता है कि मैं आप सभी के साथ हूं." यह मिशन भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ते कदमों का प्रतीक है. एक्सिओम-4 मिशन में भारत, अमेरिका, हंगरी और पोलैंड के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं. यह मिशन वैश्विक सहयोग का एक शानदार उदाहरण है. शुक्ला की इस उपलब्धि ने न केवल भारत का मान बढ़ाया, बल्कि विश्व मंच पर देश की वैज्ञानिक क्षमता को भी प्रदर्शित किया.