Raghav Chadha: आप (AAP) नेता राघव चड्ढा को राज्यसभा से शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया. राज्यसभा से निलंबन होने के बाद बीते दिन राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या मेरी यह गलती थी कि मैंने संसद के अंदर खड़े होकर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के सबसे नेताओं से सवाल पूछ लिए?. इस वीडियो के बाद अब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से बायो भी बदल दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के बायो में लिखा है,- “निलंबित संसद सदस्य” भारत
निलंबन के बाद राघव चड्ढा ने शेयर की थी वीडियो-
शुक्रवार को राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने आप नेता राघव चड्ढा के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें राज्यसभा से निलंबित कर दिया है. चड्ढा को मामले की जांच कर रही विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक राज्यसभा से निलंबित किया गया है. जिसके बाद राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर की थी.
इस विडियो उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया और कहा कि बीजेपी मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी मेरे उपर कीचड़ उछालना की कोशिश कर रही है. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई आवाज ना उठाएं, कोई सवाल ना पूछे. उन्हें सिर्फ यह दर्द सताता है कि कैसे एक 34 साल का युवा लड़का हमें खड़ा होकर ललकारता है, हमसे सवाल पूछता है.