'उनका तरीका अलग है, शायद आने वाले समय...' ट्रंप के टैरिफ कदम पर शशि थरूर का बयान

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका के साथ भारत जल्द ही कोई समझौता कर लेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोई रास्त निकल सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका-भारत टैरिफ विवाद पर उम्मीद जताई है कि शायद जल्द ही दोनों देश समझौता कर लेंगे. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ विवाद के बीच किसी भी तरह के व्यापार समझौता करने से मना कर दिया है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच घनिष्ठ संबंध है और दोनों देश रणनीतिक साझेदार के रूप में काम करते हैं. 

थरूर ने कहा कि अगर अमेरिका अपना व्यवहार बदलता है, तो भारत को कई बातों पर विचार करना होगा. संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यहबात कही है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के तरीके को अलग बताया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में शायद कोई रास्ता निकल जाए.

समझौता संभव होने की उम्मीद

संसद के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक ऐसा देश जिसके साथ हमारे घनिष्ठ संबंध थे और हम रणनीतिक साझेदार के रूप में काम कर रहे थे. इसका असर हमारी नीतियों पर भी पड़ता था. अगर उस देश ने अपना व्यवहार बदल दिया है, तो भारत को कई बातों पर विचार करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर यह बातचीत की रणनीति है, तो हम सभी ने सुना है कि ट्रंप किस तरह के समझौते करना पसंद करते हैं. उनका तरीका अलग है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले 2-3 हफ्तों में दोनों देश बातचीत के माध्यम से कोई रास्ता निकाल लेगा.

दोनों देशों के बीच बढ़ा विवाद 

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक नए आदेश पर हस्ताक्षर किया. जिसमें भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आदेश दिया गया. इसके बाद भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ कर दिया गया. जिससे भारत और अमेरिका के बीच व्यापार काफी बिगड़ सकता है. ट्रंप ने अपने इस फैसले के पीछे यह तर्क दिया कि भारत हमारे मना करने के बाद भी रूस के साथ तेल व्यापार करता रहा और रूस व्यापार के उन पैसों का यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल करता है. जिसकी वजह से यह टैरिफ लगाए गए हैं. 

Tags :