Deepak Yadav: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. दीपक ने अपने गुनाह को कबूल भी कर लिया है. यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज़ 2 में गुरुवार को हुई. मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका को तीन गोलियां मारीं. यह घटना उनके घर की पहली मंजिल पर हुई. तीखी बहस के बाद दीपक ने अपनी लाइसेंसी .32 बोर रिवॉल्वर से राधिका पर गोलियां चलाईं. राधिका को खून से लथपथ हालत में उनके चाचा कुलदीप यादव ने देखा.
पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि समाज में उनकी बेटी की कमाई पर जीने को लेकर मज़ाक उड़ाया जाता था. इससे उनका सम्मान ठेस पहुंचा. वे पिछले 15 दिनों से अवसाद में थे. दीपक ने यह भी कहा कि वह राधिका की टेनिस अकादमी चलाने के खिलाफ थे. सहायक पुलिस आयुक्त यशवंत यादव ने बताया कि दीपक चाहता था कि राधिका अकादमी बंद कर दे.
उसने मना किया तो गुस्से में उसने हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, यह झगड़ा एक इंस्टाग्राम रील को लेकर शुरू हुआ. दीपक ने इस रील पर आपत्ति जताई थी. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि एक सोशल मीडिया पोस्ट इस अपराध का कारण हो सकता है.
राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने बताया कि एक तेज़ धमाके की आवाज़ सुनकर वे रसोई से पहली मंजिल पर पहुंचे. वहां राधिका खून से लथपथ पड़ी थी. दीपक की रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में मिली. कुलदीप और उनके बेटे पीयूष ने राधिका को कार में एशिया मारिंगो अस्पताल ले गए. लेकिन राधिका को बचाया नहीं जा सका. राधिका की मां मंजू यादव ने बयान देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें बुखार था और उन्होंने कुछ नहीं देखा. पुलिस ने दीपक यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उसे शुक्रवार दोपहर 2 बजे गुरुग्राम की अदालत में पेश किया जाएगा.
प्राथमिकी में दीपक के बयान और परिवार की गवाही दर्ज की गई है. राधिका यादव एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं. उनकी हत्या से खेल जगत में शोक की लहर है. उनकी टेनिस अकादमी ने कई युवाओं को प्रेरित किया था. इस घटना ने सामाजिक दबाव और पारिवारिक विवादों के खतरनाक परिणामों को उजागर किया है. पुलिस को उम्मीद है कि जांच से और तथ्य सामने आएंगे.