दिल्ली में त्रिपुरा की छात्रा लापता, स्नेहा देबनाथ को 7 जुलाई से ढूंढ रही पुलिस

स्नेहा ने 7 जुलाई सुबह 5:56 बजे परिवार से आखिरी बार संपर्क किया. उसने बताया कि वह अपनी दोस्त पिटुनिया के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है. लेकिन तीन घंटे बाद उसका फोन बंद हो गया. परिवार ने पिटुनिया से संपर्क किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Tripura Teen Missing: त्रिपुरा के सबरूम की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा स्नेहा देबनाथ पिछले कई दिनों से दिल्ली से लापता हो गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा स्नेहा ने आखिरी बार सोमवार सुबह अपने परिवार से बात की थी. इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. जिसके बाद से स्नेहा का फोन बंद है. 

स्नेहा ने 7 जुलाई सुबह में अपने परिवार वाले सेबात की थी. उसने बताया कि वह अपनी दोस्त पिटुनिया के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है. लेकिन तीन घंटे बाद उसका फोन बंद हो गया. परिवार ने पिटुनिया से संपर्क किया. पिटुनिया ने कहा कि वह उस दिन स्नेहा से नहीं मिली.

स्नेहा की तलाश में जुटी टीम 

परिवार ने एक कैब ड्राइवर का पता लगाया. ड्राइवर ने बताया कि उसने स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था. यह इलाका कम सीसीटीवी कवरेज वाला है. सुरक्षा की दृष्टि से भी यह चिंताजनक है. दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ ने 9 जुलाई से सिग्नेचर ब्रिज के 7 किलोमीटर के दायरे में तलाशी शुरू की. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और एनडीआरएफ स्नेहा की तलाश में जुटी हैं. लेकिन सीसीटीवी फुटेज की कमी जांच में रुकावट बन रही है. 13 जुलाई तक स्नेहा का कोई सुराग नहीं मिला. स्नेहा के परिवार ने बताया कि उसने पिछले चार महीनों में कोई बैंक लेनदेन नहीं किया. यह सवाल उठता है कि वह दिल्ली में खर्च कैसे चला रही थी. परिवार ने स्नेहा के ठिकाने की जानकारी देने के लिए सार्वजनिक अपील की है. 

छात्रों की सुरक्षा पर उठा रहे सवाल

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को दिल्ली पुलिस को तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि स्नेहा के लापता होने की खबर हमारे संज्ञान में है. स्नेहा के लापता होने की खबर ने त्रिपुरा और दिल्ली में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं. कई लोग दिल्ली में छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. यह घटना युवाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है.

पुलिस अब स्नेहा के फोन रिकॉर्ड और दोस्तों से पूछताछ कर रही है. सिग्नेचर ब्रिज के आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. परिवार और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द कोई सुराग मिलेगा. स्नेहा का परिवार और पुलिस लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोई भी जानकारी हो तो तुरंत बताएं. त्रिपुरा और दिल्ली के लोग स्नेहा की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं. इस मामले ने छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें दिन-रात तलाश में जुटी हैं. स्नेहा के परिवार को भरोसा है कि उनकी बेटी जल्द मिलेगी. 

Tags :