जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा, खाई में गिरा CRPF जवान का वाहन; 3 की मौत 15 घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना के जवानों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक तीन जवानों की मौत हो गई, वहीं 15 जवान घायल हो गए. इस वाहन में 23 जवान सवार थे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Udhampur CRPF Jawan Vehicle Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की मौत हो गई. वहीं 15 अन्य घायल हो गए है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सीआरपीएफ का वाहन, जिसमें 23 जवान सवार थे, उधमपुर जिले में सड़क से फिसलकर एक नाले में गिर गया.

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह लगभग 10:30 बजे कदवा इलाके में हुई. इस दौरान सुरक्षाकर्मी बसंतगढ़ में एक ऑपरेशन को पूरा कर के लौट रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी बल की 187 बटालियन का था. इस हादसे के वक्त ही दो जवानों की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और जवान की मौत हो गई.

उपराज्यपाल ने व्यक्त किया दुख 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से मन दुखी है. हम राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ है. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ  होने की कामना की है. साथ ही उन्होंने बताया कि घायलों का देखभाल सर्वोत्तम तरीके से की जा रही है. 

केंद्रीय मंत्री ने जताई चिंता 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया है. सा ही उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक वाहन के साथ हुई सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर व्यथित हूं. वाहन में कई बहादुर जवान सवार थे. मैं वहां के सारे अपडेट लगातार ले रहा हूं. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं. स्थानीय लोग स्वेच्छा से सहायता के लिए पहुंचे हैं. 

Tags :