Aamir Khan Kissing Video: गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को किस करते दिखे आमिर खान, बंद गाड़ी में किया कुछ ऐसा...वीडियो वायरल

Aamir Khan Kissing Video: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एक रोमांटिक पल में कैद हुए. नीले और सफेद कुर्ते में सादगी भरे अंदाज में नजर आए आमिर को गौरी ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Aamir Khan Kissing Video: 16 मई 2025 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एक रोमांटिक पल में कैद हुए. नीले और सफेद कुर्ते में सादगी भरे अंदाज में नजर आए आमिर को गौरी ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. एक वायरल वीडियो में आमिर कार में बैठते दिखे, जहां गौरी पहले से मौजूद थीं. पैपराजी को देखकर उन्होंने हाथ हिलाया, दरवाजा बंद किया, और फिर गौरी को गले लगाकर हल्का सा किस किया. यह प्यारा पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

गौरी ने कैजुअल कपड़े और साइड ब्रेड में बंधे बालों के साथ सादगी भरा लुक अपनाया. उनकी शर्मीली हरकतें और पैपराजी से बचने की कोशिश ने उनके निजी स्वभाव को उजागर किया. फैंस ने उनकी सादगी की तारीफ की और इस जोड़े की केमिस्ट्री को 'दिल को छूने वाला' बताया. गौरी का लाइमलाइट से दूर रहने का अंदाज उनके व्यक्तित्व को और आकर्षक बनाता है.

25 साल पुरानी दोस्ती से प्यार तक

आमिर और गौरी की मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन जिंदगी की व्यस्तता ने उन्हें अलग कर दिया. दो साल पहले दोनों फिर मिले, और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं किसी ऐसे शख्स की तलाश में था जो मुझे शांति दे. गौरी वही हैं.' उन्होंने गौरी को मनोरंजन जगत की चकाचौंध से बचाने के लिए निजी सुरक्षा की व्यवस्था की, ताकि वह सहज रह सकें. यह उनके प्रेम और देखभाल को दर्शाता है. 

शादी पर आमिर का मजेदार जवाब

आमिर की दो शादियां—रीना दत्ता और किरण राव से—हो चुकी हैं, और वह दोनों के साथ दोस्ताना संबंध रखते हैं. गौरी के साथ शादी के सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा, 'हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, लेकिन 60 की उम्र में तीसरी शादी मुझे शोभा नहीं देगी. फिर भी, देखते हैं.' उनका यह मजाकिया जवाब फैंस को खूब पसंद आया और उनके खुले स्वभाव की झलक दिखाता है.

Tags :