बॉलीवुड की अटूट दोस्तियां, पर्दे के पीछे भी निभाते हैं रिश्ता

सिल्वर स्क्रीन की दोस्ती ने सबने देकी है, लेकिन कुछ सितारों की रियल लाइफ दोस्ती के बारे में सब जानते हैं. आज हम उन्हीं सितारों की दोस्ती के बारे में बात करेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे पर बॉलीवुड की चमक-दमक के बीच कुछ ऐसी दोस्तियां हैं, जो समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं. ये रिश्ते केवल सिल्वर स्क्रीन तक सीमित नहीं, बल्कि इनमें विश्वास और प्यार की गहरी छाप है. आइए, इस फ्रेंडशिप डे पर बॉलीवुड की कुछ खास दोस्तियों पर नजर डालें.

शाहरुख खान और करण जौहर

शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995) से शुरू हुई. तीन दशक से भी ज्यादा समय से यह जोडी एक-दूसरे का मज़बूत सहारा बनी हुई है. हाल ही में शाहरुख के राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर करण ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा कि मुझे गर्व से फूला नहीं समा रहा! यह दोस्ती न केवल पेशेवर सफलता, बल्कि व्यक्तिगत विश्वास का भी प्रतीक है.

रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी

रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी की मुलाकात ‘वेक अप सिड’ (2009) के सेट पर हुई. तब से उनकी दोस्ती एक दशक से ज्यादा समय तक मजबूत बनी हुई है. दोनों ने ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. उनकी केमिस्ट्री रचनात्मकता और भरोसे का शानदार मिश्रण है. यह दोस्ती बॉलीवुड में युवा जोश का प्रतीक है.

करीना कपूर और अमृता अरोड़ा

करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की दोस्ती दो दशकों से भी पुरानी है. ये दोनों हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़ी रहती हैं. चाहे पार्टियां हों या निजी पल, करीना और अमृता की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है. उनकी दोस्ती साबित करती है कि सच्चा रिश्ता समय के साथ और मजबूत होता है.

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की दोस्ती बचपन से चली आ रही है. दोनों ने ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ में साथ काम किया, लेकिन उनकी दोस्ती सेट से बहुत पहले की है. उनकी हंसी-मज़ाक और बेफिक्र अंदाज़ फैंस को खूब पसंद है. यह जोड़ी दिखाती है कि बचपन की दोस्ती कितनी खास होती है.

शाहरुख खान और काजोल

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक है. ‘बाज़ीगर’ से लेकर ‘दिलवाले’ तक, उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लाजवाब है. काजोल कहती हैं कि हम कभी भी एक-दूसरे से संपर्क कर सकते हैं. यह दोस्ती विश्वास और सहजता का अनूठा उदाहरण है.

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की दोस्ती हँसी और मस्ती से भरी है. दोनों की जोड़ी ‘हाउसफुल’ सीरीज़ में खूब जमी. रितेश का मज़ाकिया अंदाज़ और अक्षय का जोश उनकी दोस्ती को खास बनाता है. यह रिश्ता सिखाता है कि दोस्ती में हंसी सबसे बड़ा खजाना है.

आलिया भट्ट और आकांक्षा रंजन

आलिया भट्ट और आकांक्षा कपूर की दोस्ती किससे अंजानी है. एक ही स्कूल में पढ़ने वाली यह जोड़ी आज भी अटूट है. उनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलती है. आलिया और आकांक्षा की दोस्ती सादगी और सच्चाई का प्रतीक है.

काजोल और करण जौहर

काजोल और करण जौहर की दोस्ती भी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से शुरू हुई. दोनों मानते हैं कि समय के साथ उनका रिश्ता और परिपक्व हुआ है. उनकी दोस्ती में सम्मान और समझ का गहरा बंधन है, जो बॉलीवुड में मिसाल है.

Tags :