सनी देओल की बॉर्डर 2 के लिए जोश से भरे फैंस,  ट्रैक्टर लेकर थिएटर पहुंचे, देखें VIDEO!

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें फैंस का उत्साह साफ देखने को मिल रहा है. 1997 की फिल्म बॉर्डर के सीक्वल में सनी देओल को देखने के लिए कई फैंस ट्रैक्टर पर सिनेमा हॉल में घुसते दिखे.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Insta

नई दिल्लीः शुक्रवार को रिलीज हुई बॉर्डर 2 ने गदर मचा दी है. सिनेमाघरों में मानों सैलाब सा आ गया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है. वहीं फैंस सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ हो रही हैं.

अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें फैंस का उत्साह साफ देखने को मिल रहा है. 1997 की फिल्म बॉर्डर के सीक्वल में सनी देओल को देखने के लिए कई फैंस ट्रैक्टर पर सिनेमा हॉल में घुसते दिखे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फैंस ट्रैक्टर पर पहुंचे

क्लिप में उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद के फैंस ट्रैक्टरों पर चढ़कर फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल में घुसते हुए खुशी मनाते दिखे. कई लोगों ने सनी देओल के पोस्टर भी ट्रैक्टरों पर चिपकाए थे और वे बड़ी संख्या में हॉल की पार्किंग में दाखिल हुए.

इस जोश पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने कमेंट किया कि खेतों से लेकर थिएटर हॉल तक लोग बॉर्डर 2 को एक त्योहार की तरह मना रहे हैं. जमीनी स्तर पर सिनेमा का अनुभव अलग होता है. दूसरे ने कहा कि सनी देओल के फैंस हमेशा की तरह पहले दिन ही देखेंगे. यह सनी देओल के फैंस के लिए एक जश्न है. बॉर्डर 2 एक बड़ी हिट होगी.

एक दमदार सिक्विल

बॉर्डर 2 एक एपिक वॉर एक्शन फिल्म है जिसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने टी-सीरीज फिल्म्स और जेपी फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें सनी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा ने अभिनय किया है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर भारत में ₹30 करोड़ कमाए.

इंडिया डेली ने दिया रिव्यू

बॉर्डर 2 सिर्फ एक और सीक्वल बनकर संतुष्ट नहीं है. यह आपको खड़ा होकर सलाम करने पर मजबूर करती है. फिल्म को लेकर लोगों का जोश हाई है. वहीं फैंस का कहना है कि सनी पाजी के साथ-साथ पूरी स्टार कास्ट ने जबरदस्त काम किया है. फैंस बोले यह तो दिल धड़का देने वाली मुवी है.

Tags :