बेटे को फंसाया जा रहा : सैफ पर हमले के आरोपी शरीफुल के पिता

नयी दिल्ली: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोपी बांग्लादेशी व्यक्ति के पिता अपने बेटे की रिहाई के लिए जल्द ही देश के विदेश मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग से संपर्क करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है, लेकिन इसका कारण उन्हें नहीं पता.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नयी दिल्ली: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोपी बांग्लादेशी व्यक्ति के पिता अपने बेटे की रिहाई के लिए जल्द ही देश के विदेश मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग से संपर्क करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है, लेकिन इसका कारण उन्हें नहीं पता.

शरीफुल इस्लाम के पिता मोहम्मद रुहुल ने बांग्लादेश से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये 12 मिनट के साक्षात्कार में बताया कि उनके बेटे के पास भारत में रहने के लिए उपयुक्त दस्तावेज नहीं थे और उसे गिरफ्तार होने का डर निरंतर सता रहा था.

बेटे को गिरफ्तार किए जाने का डर था

शरीफुल इस्लाम के पिता मोहम्मद रुहुल ने बांग्लादेश से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए 12 मिनट के साक्षात्कार में बताया कि उनके बेटे के पास भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे, और वह हमेशा गिरफ्तार होने के डर में जी रहा था. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि उनके बेटे को फंसाने का कारण क्या हो सकता है.

रिहाई के लिए परिवार का प्रयास

मोहम्मद रुहुल ने कहा कि वह अपने बेटे की रिहाई के लिए भारतीय अधिकारियों से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं और पूरी स्थिति को सही ढंग से समझने की कोशिश करेंगे.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

 

Tags :