बाबा सिद्दीकी मामले जैसी गलती नहीं... सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी कनार्टक से गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिसन ने इस आरोपी को कर्नाटक के हावेरी जिले से गिरफ्तार किया है. जिसका नाम बिकाराम जलाराम बिश्नोई बताया जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Salman Khan Threat Case: सलमान खान को पिछले कुछ दिनों में कई धमकियां मिल चुकी है. लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कई लोगों ने उनसे पैसों का डिमांड किया है. हालांकि बाबा सिद्दीकी के मौत के बाद मुंबई पुलिस कोई भी गलती नहीं करना चाहती है. हर एक मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इसी क्रम में मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मुबंई पुलिस द्वारा इस आरोपी को कर्नाटक के हावेरी जिले से गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम बिकाराम जलाराम बिश्नोई बताया जा रहा है. बिकाराम ने धमकी भरे मैसेज में खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था. उन्होंने सलमान खान से अपनी मांगों को पूरा करने को कहा था. ऐसा नहीं करने पर उन्हें मार देने की धमकी दी गई थी. 

मंदिर में जाकर मांफी मांगने का आदेश

जलराम ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से दो करोड़ की मांग की थी. इतना ही नहीं धमकी देते हुए सलमान को मंदिर में जाकर मांफी मांगने का भी आदेश दिया गया था. जिसके बाद मुंबई पुलिस धमकी भेजने वाले के तलाश में जुटी थी.  इस मामले को मुंबई के वर्ली पुलिस थाने में दर्ज किया गया था. जिसके बाद गंभीरता से जांच शुरू की गई. इस जांच में पता चला की ये धमकी कर्नाटक के किसी इलाके से भेजी गई है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कर्नाटक पुलिस के सहयोग से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. काफी जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी को हावेरी से गिरफ्तार कर लिया गया. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जलराम विश्नोई राजस्थान के जालौर का रहने वाला है, जो कि कनार्टक में मजदूरी  करता है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और सभी तरह के कनेक्शनों का पता लगाया जा रहा है. इससे पहले भी मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया था. ये गरिफ्तारी उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके से की गई थी. पुलिस बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से कोई भी गलती नहीं करना चाहती है. 

Tags :