बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 का धमाल, पहले दिन की कमाई से बनाया नया रिकॉर्ड

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हॉलिडे की छुट्टी को खूब भुनाया है. इस फिल्म ने अपने पेड प्रीव्यू और ओपनिंग की कमाई से कई बड़ी फिल्मों के पीछे छोड़ दिया है. पहले दिन ही फिल्म ने 54.1 करोड़ की कमाई की है. वहीं बात करें 2018 में रिलीज हुई स्त्री की तो उसको भारत में 54.88 करोड़ कमाने के लिए 6 दिन लग गए थे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने पहले दिन 45.75 करोड़ कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 14 अगस्त के पेड प्रीव्यू और पहले दिन की कमाई से ही फिल्म ने अपने बजट की कमाई कर ली है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के करीब कमाई कर ली है. यह फिल्म अपने धमाकेदार शुरुआत से जवान, गदर 2 और टाइगर 3 जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का बजट 50 करोड़ से थोड़ा ज्यादा है.

इस साल ओपनिंग डे की कमाई में फाइटर और कल्कि 2898 AD को भी पीछे छोड़ दिया है. फाइटर और कल्कि 2898 AD दोनों ने ही ओपनिंग डे पर 22.50 करोड़ की कमाई की थी. स्त्री 2 ने प्रूी बुकिंग में ही 23.36 करोड़ की कमाई कर ली है. यह देखकर सबका मुंह खुला रह गया है कि स्त्री 2 साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म हो गई है.

स्त्री 2 ने कितना किया कलेक्शन?

15 अगस्त को नेशनल हॉलिडे था. इससे भारी संख्या में दर्शक फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म के रिलीज होने से एक दिन पहले यह पेड प्रीव्यू में 8.35 करोड़ रुपये कमाए. रिलीज होने वाले दिन फिल्म 45.75 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल  54.1 करोड़ का करोबार किया है. वहीं इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई की है. 

ओपनिंग वाली सबसे बड़ी हिंदी फिल्म?

फिल्म ने 15 के नेशनल हॉलिडे के मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार और फरदीन खान की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा भी  रिलीज हुई, लेकिन उनके सामने स्त्री 2 का टिकना बड़ी जीत है. फिल्म की 8.24 लाख से अधिक टिकटे एडवांस में ही बिक गई थीं. इस हिसाब से फिल्म ने 23.36 करोड़ की कमाई पहले ही कर ली. 

 शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 65.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी और पठान ने  55 करोड़ की. सन्नी देओल की गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं सलमान खान की टाइगर 3 ने रिलीज वाले दिन 44.50 करोड़  का कलेक्शन किया था. इस तरह स्त्री 2 ने गदर 2 और टाइगर 3 को पछाड़ दिया है. इस हिसाब से स्त्री 2 हिंदी में साल 2024 की सबसे बड़ा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
 

Tags :