Fish Venkat Death: तेलुगु सिनेमा के जाने-माने हास्य अभिनेता फिश वेंकट का शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 53 वर्षीय वेंकट बीते नौ महीनों से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई और वेंटीलेटर पर रहने के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर फैल गई है.
हास्य कलाकार के तौर पर अपनी खास पहचान बनाने वाले फिश वेंकट का असली नाम वेंकट राज था. वे अपने अनोखे तेलंगाना लहजे और सटीक कॉमिक टाइमिंग के लिए लोकप्रिय थे. उनका फिल्मी करियर मछली बेचने के व्यवसाय से सिनेमा की ओर बढ़ा, जिसने उन्हें 'फिश वेंकट' नाम दिया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डायरेक्टर दसारी नारायण राव की फिल्म 'सम्मक्का सरक्का' से की थी, लेकिन असली पहचान उन्हें वी.वी. विनायक की फिल्म 'आदि' से मिली, जिसमें उनके डायलॉग 'थोडा कोट्टु चिन्ना' ने दर्शकों के बीच उन्हें रातोंरात चर्चित बना दिया.
बीमारी के चलते जब उनकी दोनों किडनियां फेल हो गईं, तो डॉक्टर्स ने तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, जिसका अनुमानित खर्च ₹50 लाख था. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनकी बेटी श्रावंती ने एक भावुक अपील करते हुए इंडस्ट्री और फैंस से मदद मांगी थी. उन्होंने कहा था कि उनके पिता की हालत बेहद नाजुक है और ट्रांसप्लांट के बिना उनकी जान बचाना मुश्किल है.
इस बीच, सोशल मीडिया पर खबरें सामने आईं कि अभिनेता प्रभास की टीम ने इलाज के लिए रुपए 50 लाख की मदद देने की पेशकश की है. लेकिन बाद में परिवार ने इन खबरों को गलत बताया. श्रावंती ने स्पष्ट किया कि यह कॉल फर्जी थी और कोई अनजान व्यक्ति प्रभास का सहायक बनकर उनसे संपर्क कर रहा था. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक उन्हें किसी भी ओर से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली.
फिश वेंकट का जाना तेलुगु सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है. वे 100 से ज्यादा फिल्मों में छोटे लेकिन यादगार किरदार निभा चुके हैं और दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले अभिनेता के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे. फिल्म जगत ने एक ऐसा कलाकार खो दिया है, जिसकी सादगी, संवाद अदायगी और लोकल अंदाज़ लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेगा.