KBC में वरुण धवन ने बताया अपनी बेटी का नाम, जानें क्या है मतलब

KBC के मंच पर अमिताभ बच्चन के सामने वरुण धवन ने अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए एक लोरी भी सुनाई. इस दौरान भावुक माता-पिता ने अपनी नन्ही ही जान का नाम दुनिया को बताया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Varun Dhawan Daughter: बॉलीवुड एक्टर वरण धवन और नताशा दलाल ने फाइनली अपनी बच्ची का नाम रिवील कर ही दिया. जून में वरुण पिता बने थें, उनके घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ था. तब से लेकर अबतक उन्होंने कभी भी अपनी बेटी का नाम दुनिया को नहीं बताया था. लेकिन अब उन्होंने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में बातचीत के दौरान नाम का ऐलान कर दिया है.

इस शो पर अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए वरुण और नताशा ने एक लोरी भी सुनाई. इस दौरान भावुक माता-पिता ने अपनी नन्ही सी जान का नाम दुनिया को बताया. उन्होंने बताया कि वो अपनी बच्ची का नाम लारा रखे हैं. दिवाली के खास एपिसोड में बात करते हुए उन्होंने अपने शो का प्रमोशन किया. उन्होंने कहा कि ये दिवाली उनके लिए और भी जादा खास इसलिए है क्योंकि उनके घर पर लक्ष्मी का आगमन हुआ है.

पेरेंटहुड पर बधाई

केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें भी उनके पेरेंटहुड पर बधाई दी. जिसके बाद वरुण ने अमिताभ से पेरेंटिंग की सलाह मांगी, पूछा कि क्या जब उनके बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन छोटे थे, तो क्या जिम्मेदारियों के कारण उन्हें रात में जागना पड़ता था. इस पर अमिताभ ने जवाब दिया कि मैं आपको एक बात बताता हूँ, बस अपनी पत्नी को खुश रखो. अगर वह खुश है, तो जीवन में सब कुछ ठीक रहेगा. यह एक ही सूत्र है कि पत्नी सर्वोच्च है. जिसके बाद दोनों हंसने लगें. अभिनेता वरुण धवन की पत्नी और डिजाइनर नताशा दलाल ने 3 जून को मुंबई के एक अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था.

लारा नाम का अर्थ

अब अगर हम उनकी बेटी के लारा के नाम का अर्थ समझे तो इसके कई महत्व निकलते हैं. विभिन्न संस्कृतियों में इसकी उत्पत्ति हुई है. लैटिन में यह शब्द लारेस शब्द से आया है. जो रोमन देवताओं को संदर्भित करता है जो घरों और खेतों की रक्षा करते थे. ग्रीक पौराणिक कथाओं में लारा एक अप्सरा और देवताओं की दूत थी और स्पेनिश में नाम का अर्थ लॉरेल है. कुल मिलाकर नाम का मतलब सुरक्षा या जीत का प्रतीक है. यह लालित्य और शक्ति की भावना भी जगाता है. वरुण ने अपनी बच्ची के आगमन की जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हमारी बच्ची आ गई है. 

Tags :