नई दिल्ली: अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार तड़के उत्तरी अफगानिस्तान में 6.3 मैग्निट्यूड का तेज़ भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप का केंद्र खुल्म शहर से करीब 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था और यह ज़मीन से 28 किलोमीटर नीचे आया. स्थानीय समयानुसार यह झटका सुबह 12:59 बजे महसूस हुआ. शुरुआती जानकारी में किसी तरह के जान-माल के नुकसान का ज़िक्र नहीं है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि 29 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2:43 बजे अफगानिस्तान में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र 37.33 उत्तर अक्षांश और 69.93 पूर्व देशांतर पर था, गहराई महज़ 10 किलोमीटर. इतनी कम गहराई पर आने वाले झटकों से आफ़्टरशॉक्स की संभावना बढ़ जाती है.
इससे पहले 24 अक्टूबर 2025 को सुबह 6:09 बजे 3.7 तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज हुआ. इसका केंद्र 36.38 उत्तर अक्षांश और 71.14 पूर्व देशांतर पर था. 31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. इसमें 2,200 से अधिक लोग मारे गए थे. इससे पहले 7 अक्टूबर 2023 को 6.3 तीव्रता के भूकंप और उसके आफ़्टरशॉक्स में तालिबान सरकार के आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार कम से कम 4,000 लोग जान गंवा बैठे थे.
An earthquake of magnitude 6.3 hits northern Afghanistan. pic.twitter.com/lb5LWc0rHk
— ANI (@ANI) November 3, 2025
CCTV footage shows the moment a strong M6.3 earthquake struck Mazar-e-Sharif, Afghanistan, a short while ago. pic.twitter.com/NX0o04Ggi5
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) November 2, 2025
वैज्ञानिकों के अनुसार, अफगानिस्तान हिंदू कुश और पामीर पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है, जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें आपस में टकराती हैं. इस टक्कर से जमीन की सतह पर भारी दबाव पड़ता है, जिससे दरारें और मोड़ बनते हैं. हिंदू कुश क्षेत्र में कुछ भूकंप 200 किलोमीटर तक गहरे आते हैं दुनिया में यह दुर्लभ है. यही कारण है कि उत्तरी अफगानिस्तान में लगातार भूकंपीय गतिविधि देखी जाती है.