जैवलिन थ्रोअर अशरद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीत के इतिहास रच दिया है. इसके बाद से इस खिलाड़ी को पाकिस्तानी आवाम के द्वारा खूब प्यार किया जा रहा है. इस जीत के बाद उन्हें कार, घर और करोड़ों का इनाम सब कुछ मिल चुका है. अरशद नदीम पाकिस्तानी मीडिया में छाए हुए हैं. पाकिस्तान का हर मीडिया चैनल उनका इंटरव्यू करना चाह रहा है. इस बीच एक इंटरव्यू में अरशद नदीम ने अपने ससुर के द्वारा दिए गए उपहार को लेकर मजाक उड़ा दिया है जो चर्चा में बना हुआ है.
Arshad Nadeem's reaction on his father gifting him a buffalo after winning the Gold medal 😂😂😂
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 16, 2024
He wanted 5-6 acre plot from his father-in-law and not a buffalo. Man, he's so simple 😭❤️ #Paris2024 pic.twitter.com/EzRv68GyAl
ससुर ने गिफ्ट की थी भैंस
अरशद नदीम के ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर उनके ससुर ने गिफ्ट में भैंस दी थी. इस गिफ्ट को लेकर अपने ससुर का मजाक उड़ाया और कहा कि वो इतने अमीर हैं और मुझे सिर्फ एक भैंस दी है. वो चाहते तो मुझे 5-6 एकड़ जमीन भी दे सकते थे. इन सब बातों पर उनकी पत्नी एक भी बार न हंसीं और ना ही मुस्कुराती दिखीं जबकि एंकर और अरशद नदीम दोनों खूब हंस रहे थे.
हालांकि अरशद नदीम ने यह सब बात मजाक में बोली थी. नदीम ने पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रों में इस बार 92.97 मीटर भाला फेंक कर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है. अरशद नदीम ने 90 मीटर से पार दो बार भाला फेंका. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट रहे नीरज चोपड़ा को भी इस बार अरशद नदीम ने मात दे दी.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!