वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क का कहना है कि अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) बंद होने के कगार पर है.
एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने इस पर सहमति जताई कि हमें इसे (यूएसएआईडी) बंद कर देना चाहिए." मस्क ने आगे कहा कि यह स्पष्ट हो गया था कि इस एजेंसी की कार्यप्रणाली को सुधारना असंभव है और अब इसे खत्म करने का समय आ चुका है.
मस्क की यह टिप्पणी तब आई जब प्रशासन ने यूएसएआईडी के दो शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया. इन अधिकारियों ने मस्क की सरकारी निरीक्षण टीम को प्रतिबंधित क्षेत्रों से संबंधित गोपनीय जानकारी देने से इनकार कर दिया था.
मस्क के सरकारी कार्यदक्षता विभाग, जिसे 'डॉग' के नाम से जाना जाता है, के सदस्यों को अंततः शनिवार को यूएसएआईडी की वर्गीकृत जानकारी तक पहुंच प्राप्त हुई, जिसमें खुफिया रिपोर्ट्स भी शामिल थीं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने ‘एक्स’ पर कहा, "यूएसएआईडी एक आपराधिक संगठन है. इसे खत्म करने का समय आ गया है." इसके बाद उन्होंने इस एजेंसी के बारे में कई पोस्ट भी की.
एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर ‘डॉग’ का गठन किया था। इसका मुख्य उद्देश्य संघीय कर्मचारियों की छंटनी करना, सरकारी कार्यक्रमों में कटौती करना और संघीय नियमों में बदलाव करना है.
यूएसएआईडी अमेरिकी संघीय सरकार की एक महत्वपूर्ण एजेंसी है, जो 100 से अधिक देशों में अरबों डॉलर की मानवीय, विकास और सुरक्षा सहायता प्रदान करती है. हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने इस एजेंसी को अपनी प्रमुख आलोचना का लक्ष्य बनाया है, खासकर इसके खर्चों और कार्यप्रणाली को लेकर.
अमेरिका दुनिया में सबसे बड़ा मानवीय सहायता देने वाला देश है, और यूएसएआईडी की भूमिका वैश्विक विकास और सहायता में अहम मानी जाती है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)