जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की बेटी को आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किये जाने की उम्मीद है.
जुमा की बेटी डुडुजिले जुमा-संबुदला संसद सदस्य भी हैं और उनपर जुलाई 2021 में दंगों के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप है. जुलाई 2021 में हुए दंगों में 350 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
पुलिस ने बताया कि डुडुजिले ने बृहस्पतिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. वह आतंकवाद एवं संबंधित गतिविधियों से जुड़े अधिनियम तथा हिंसा भड़काने के आरोपों का सामना कर रही हैं.
पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर थांडी म्बांबो ने बताया, “यह गिरफ्तारी डरबन पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गंभीर संगठित अपराध की गई सावधानीपूर्वक जांच का परिणाम है, जो 2021 में देश में हुई हिंसा के बाद शुरू की गई थी.”
डुडुजिले के राजनीतिक दल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा. डुडुजिले के खिलाफ मामला ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक किये गए एक पोस्ट पर आधारित है.
डुडुजिले ने उनके पिता को जेल भेजे जाने के बाद यह पोस्ट किया था और उसमें प्रदर्शनकारियों से देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर अधिक नुकसान पहुंचाने की अपील की थी.
भ्रष्टाचार की जांच के मामले में गवाही देने के लिए अदालत के आदेश की अवहेलना करने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति जुमा को जेल ले जाया गया था, जिसके बाद, गुस्साई भीड़ ने दुकानों में लूटपाट और आगजनी की तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था.
मामले में 5,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)