Hezbollah Missile Attack: हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर बड़ा हमला किया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हमले में 160 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई है. जिसे रोकने में इजरायल जिफेंस सिस्टम डोम भी फेल हो गया. यह रॉकेट इजरायल के उत्तरी इलाकों में गिरा है. जिसके कारण कई लोग घायल हो गए.
इस हमले को लेकर इजरायली सेना की ओर एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें सड़क पर खड़ी वाहनों को आग के लपेटे में देखा जा सकता है. IDF का कहना है कि हम हिजबुल्लाह के हमले से अपने नागरिकों की की सुरक्षा के लिए खड़े हैं. हमले के बाद हिजबुल्लाह की ओर से इसकी जिम्मेदारी ली गई है.
इजरायली सेना ने दी जानकारी
इजारयली सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह के लोगों ने गैलिली पर 50 से ऊपर रॉकेट दागे. कुछ रॉकेटों ने कारमील क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों पर दागा गया. जिसमे से कई रॉकेट को हमारे देश के डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया. हालांकि कुछ रॉकेट के हमले से 7 नागरिक घायल हुए हैं. जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. आईडीएफ का कहना है कि पहली बार लेबनान से लॉन्च किए गए ड्रोन को देश के डिफेंस सिस्टम ने एयर में ही मार गिराया था. लेकिन दूसरी बार किए गए रॉकेट में से कुछ रॉकेट शहर के कुछ इलाकों में गिरे. जिसमें शहर वासियों के घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि यह हमला तब किया गया जब लेबनान में युद्धविराम की बात चल रही थी.
कई रॉकेट लांचर नष्ट
हमले की जानकारी देते हुए आईडीएफ की ओर से कहा गया कि हमले में इस्तेमाल किया गया रॉकेट लांचर को नष्ट कर दिया गया. रविवार को लेबनान के स्वास्थ मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि उनके उत्तरी हिस्सों में इजरायल ने हवाई हमले किए. जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी. वही दक्षिणी बंदरगाह शहर टायरे पर किए गए हमले में 7 लोगों के मारे गए थे. पिछले कई दिनों से हिजबुल्लाह और इजरायल की जंग जारी है. इजरायल ने दावा किया है कि इन हमलों में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को नष्ठ कर दिया गया.