PM मोदी चाहें तो खत्म हो सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध! जेलेंस्की ने बताया भारत की ताकत

रूस-यूक्रेन युद्ध को लगभग ढ़ाई साल हो चुके हैं. इस दौरान दोनों देशों का काफी नुकसान हो चुका है. हालांकि इसके बाद भी ये युद्ध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस युद्ध को खत्म कराने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत पर भरोसा जताया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच लगभग पिछले ढाई साल से युद्ध जारी है. कुछ-कुछ समय के अंतराल पर दोनों देश एक दूसरे पर हमला करते रहते हैं. हालांकि इस युद्ध को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की गई. इसके बाद भी दोनों देशों के बीच हालात सही होते नजर नहीं आ रहे हैं.

हालांकि इन सब के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि इस युद्ध को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो रोक सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि किसी भी युद्ध को खत्म करने में भारत का बहुत बड़ा महत्व है. 

युद्ध खत्म कराने में भारत का बड़ा प्रभाव

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने यहां तक कहा कि पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में एक बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं. हमारे पास शांति शिखर सम्मेलन मंच है. लेकिन उसके लिए हमें खुद को तैयार करने की जरुरत है क्योंकि युद्ध हमारी धरती पर हो रही है. दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन काफी दबाव में है. रूसी सेनाडोनबास क्षेत्र में आगे बढ़ती जा रही है. 

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन विफल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिनों पहले रूस के कजान शहर पहुंचे थे. जहां उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. इस दौरे के दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. जिसमें उन्होंने रुस के पीएम पुतिन को एक बार फिर यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान शांतिपूर्वक तरीके से होना चाहिए. हालांकि जेलेंस्की ने इस सम्मेलन की आलोचना की और इसे विफल बताया है. 

यूक्रेनी बच्चों को वापस लाने में मदद की अपील

यूक्रेन पीएम ने कहा कि इस सम्मेलन में कई देश अनुपस्थित रहें. इस सम्मेलन में पुतिन ने दुनिया को वेस्ट-प्लस और ब्रिक्स-प्लस में बांटने की कोशिश की. वहीं यूक्रेन के पीएम ने भारत से इस युद्ध को खत्म करने के लिए शब्दों की नहीं, बल्कि कार्रवाई की डिमांड की है. उन्होंने कहा कि मोदी वास्तव में एक बहुत बड़े देश के प्रधानमंत्री हैं. ऐसा देश यूं ही नहीं कह सकता कि हम युद्ध के अंत में रुचि रखते हैं. प्रधानमंत्री मोदी युद्ध के अंत को प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने पीएम मोदी से जबरन रूस भेजे गए यूक्रेनी बच्चों को वापस लाने में मदद मांगी. उन्होंने कहा कि भारत चाहे तो यूक्रेनी बच्चों को वापस लाने के लिए रूस को मजबूर कर सकता है. इसके लिए उन्हें अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना होगा.

Tags :