Pakistani Beggars Saudi Arabia: सऊदी अरब सरकार ने अपने देश में बढ़ रहे पाकिस्तानी भिखारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. हालांकि इससे पहले पाकिस्तान को कई बार चेतावनी दी गई थी, जिसमें पाकिस्तान से हज के नाम पर आ रहे भिखारियों को रोकने का आदेश दिया गया था.
सऊदी सरकार द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद शहबाज शरीफ सरकार ने यह भरोसा दिलाया था कि उन सभी नेटवर्कों को खत्म किया जाएगा, जो सऊदी अरब में भिखारियों को भेजने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद बुधवार को पाकिस्तान के गृहमंत्री और सऊदी के उप आंतरिक मंत्री के बीच बैठ भी हुई. जिसमें इस समस्या के हल निकालने पर चर्चा की गई.
दोनों देशों के बीच हुई बातचीत
कई दिनों से सऊदी सरकार द्वारा यह कहा जा रहा था कि गरीबी का मार झेल रहे पाकिस्तान के लोग उनके देश में आकर भीख मांगने लगते हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग पहले हज के नाम पर सऊदी अरब आते हैं और फिर किसी भी तरीके से वापस जाने से पीछे हट जाते हैं. इसके बाद यही लोग हज यात्रा पर आने वाले अन्य लोगों से भीख मांगते हैं. जिसकी वजह से देश में भिखारियों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई थी. इस समस्या पर हुई बैठक के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बताया कि इस मामले में पाकिस्तान सरकार सख्त एक्शन ले रही है. पाकिस्तान सरकार की ओर से कहा गया कि इस मामले में इस्लामाबाद जीरो टॉलरेंस नीति को अपना रहा है. जिसके लिए सरकार द्वारा एक्शन लेते हुए 4300 लोगों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में शामिल किया गया है. ECL में शामिल लोगों को विदेश जाने पर रोक लगा दिया जाता है.
सऊदी सरकार ने जताया विरोध
पिछले कुछ महीनों से सऊदी अरब में यह समस्या काफी आम हो गई है. पाकिस्तान से लगातार ऐसे कई लोग सऊदी अरब हज यात्रा पर जा रहे हैं, जो कभी वहां से वापस आते ही नहीं हैं. ये लोग सऊदी के लिए एक बड़ी समस्या बन चुके थे. जिसेक बाद वहां की सरकार की ओर से इनपर सख्त एक्शन लेते हुए पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी गई. जिसमें कहा गया कि भिखारी माफियाओं को जल्द से जल्द रोका जाए. जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने यह एक्शन लेते हुए साफ कहा है कि उमराह तीर्थयात्रा पर जाने वाले यात्रियों को पहले हलफनामा देना होगा. जिसमें यह वादा करना होगा कि वहां जाकर भीख नहीं मांगेगे.