PM Modi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार रात नोवो-ओगारियोवो में अपने आधिकारिक आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और खास बातचीत भी की. इस दौरान पुतिन ने अपने देश की प्रगति के प्रति समर्पण और अपना जीवन समर्पित करने के लिए भारतीय नेता की प्रशंसा की. व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री से कहा, “मैं आपको प्रधान मंत्री के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि, यह आपके सालों के काम का नतीजा है जो जनता फिर से आपको पीएम के रूप में चुना है.
रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के साथ खास बात चीत के दौरान कहा कि, पीएम मोदी ने अपना पूरा जीवन भारत के लोगों को समर्पित कर दिया और वे इसे महसूस कर सकते हैं. इस पर, मोदी ने हाल के आम चुनावों के बारे में बात की और कहा कि "भारत के लोगों ने उन्हें मातृभूमि की सेवा करने का मौका दिया.
🔸MMS destroyed India’s reputation for 10 straight years
— Kreately.in (@KreatelyMedia) July 9, 2024
PM Modi has rebuilt it brick by brick
How we still vote congress is beyond us!pic.twitter.com/ZAAnSIsMwn