दक्षिण कोरिया वार्ता में आज मिलेंगे ट्रंप और शी, छह साल बाद हो रही वार्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से व्यापार तनाव कम करने के लिए मुलाकात करेंगे. दोनों देश टैरिफ विवाद सुलझाने और अर्थव्यवस्था बचाने की कोशिश कर रहे हैं. समझौते के संकेत मिल रहे हैं. ट्रंप दक्षिण कोरिया को परमाणु पनडुब्बी बनाने में मदद की घोषणा करेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@earnwithrk)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे. यह मुलाकात व्यापार तनाव के बीच हो रही है. दोनों देश टैरिफ विवाद से होने वाले आर्थिक नुकसान को कम करना चाहते हैं. यह आमने सामने की मुलाकात छह साल बाद एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान होगी. पिछली मुलाकात ट्रंप के पहले कार्यकाल में हुई थी. 

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में नए टैरिफ उपायों से तनाव बढ़ा है. चीन ने दुर्लभ मृदा निर्यात पर प्रतिबंध लगाकर जवाब दिया. फिर भी दोनों पक्ष अपनी अर्थव्यवस्थाओं की रक्षा के लिए साझा रास्ता तलाश रहे हैं. यह मुलाकात बुसान में सुबह ग्यारह बजे शुरू होगी. बुसान शिखर सम्मेलन के मुख्य स्थल ग्योंगजू से लगभग छिहत्तर किलोमीटर दूर है.

फेंटेनाइल समस्या पर समाधान संभव

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि हाल के दिनों में ट्रंप चीनी आयात पर सौ प्रतिशत अतिरिक्त कर नहीं लगाएंगे. बीजिंग दुर्लभ मृदा निर्यात सीमाओं में ढील देगा. अमेरिका से सोयाबीन की खरीद फिर शुरू करेगा. ये कदम समझौते की ओर इशारा करते हैं. दक्षिण कोरिया जाते समय एयर फोर्स वन में ट्रंप ने पत्रकारों से बात की.

उन्होंने कहा कि फेंटेनाइल उत्पादन में चीन की भूमिका से जुड़े पहले के टैरिफ में कमी हो सकती है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इसे कम किया जाएगा क्योंकि मेरा मानना है कि वे फेंटेनाइल की समस्या से निपटने में हमारी मदद करेंगे. ट्रंप ने आगे कहा कि चीन के साथ संबंध सुधर रहे हैं. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बैठक का बेसब्री से इंतज़ार है, यह कुछ ही घंटों में होगी! यह पोस्ट मुलाकात से पहले की उत्सुकता दिखाती है.

दोनों के बीच बातचीत संभव

दोनों देशों के अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में कुआलालंपुर में मुलाकात की. यह नेताओं की बैठक की तैयारी के लिए थी. वार्ता के बाद चीन के मुख्य व्यापार वार्ताकार ली चेंगगांग ने कहा कि प्रारंभिक सहमति बन गई है. इस बात की पुष्टि अमेरिकी वित्त मंत्री ने की. उन्होंने परिणाम को एक बहुत ही सफल रूपरेखा बताया. ये बातचीत व्यापार समझौते की नींव रखती हैं. दोनों पक्ष आर्थिक नुकसान रोकने पर जोर दे रहे हैं.

Tags :