Donald Trump: अमेरिका चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 47 वें राष्ट्रपति के रुप में चुने गएं. जिसके बाद अब उन्होंने अपने आगामी कार्यकाल के लिए कैबिनेट पदों की घोषणा कर दी है. इस कैबिनिटे में अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क और भारवंशी विवेक रामास्वामी को अपनी सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपीं हैं. दोनों को ट्रम्प ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का प्रमुख नियुक्त किया है. जिसका उद्देश्य सरकारी नौकरशाही में सुधार करना और अप्रत्याशित खर्चों को घटाना है.
ट्रम्प ने इन दो नामों की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम अमेरिका बचाओ आंदोलन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. उन्होंने कहा कि एलन मस्क और विवेक रामास्वामी मेरे प्रशासन में सरकारी बर्बादी को कम करने, अतिरिक्त विनियमनों को हटाने और संघीय एजेंसियों को पुनर्गठित करने के लिए कदम उठाएंगे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह पहल अमेरिकी जनता के लिए फायदेमंद साबित होगी और यह हमारे समय का मैनहट्टन प्रोजेक्ट साबित हो सकती है.
सिस्टम में मचेगा हड़कंप
वहीं कैबिनेट पद मिलने के बाद एलन मस्क ने इस नई जिम्मेदारी को लेकर कहा कि यह कदम सरकारी बर्बादी को खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारे द्वारा उठाए गए इस कदम से सिस्टम में हड़कंप मच जाएगा. बता दें चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले एलन मस्क का शुक्रियादा किया था. इस चुनाव को जीतने में एलन मस्क ने काफी मदद की है. वहीं विवेक रामास्वामी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका मतलब है कि मैं ओहियो के सीनेट पद के लिए खुद को विचार से हटा रहा हूँ और गवर्नर जो भी नियुक्त करेंगे, मैं उनकी पूरी मदद करूंगा.
सरकारी खर्च में कटौती का प्लान
डोनाल्ड ट्रम्प ने इस अवसर पर एक और बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन का उद्देश्य अमेरिका के वार्षिक 6.5 ट्रिलियन डॉलर के सरकारी खर्च में भारी कटौती करना है. जिसमें रक्षा और अन्य सरकारी एजेंसियों का बजट शामिल है. हालांकि इस बड़े बदलाव के लिए कुछ प्रमुख सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में कटौती की संभावना जताई जा रही है, जिनमें मेडिकेयर और मेडिकेड जैसे लाभ शामिल हैं.