Trump Cabinet: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वादे को पूरा करने में जुट गए हैं. उन्होंने वादे के मुताबिक अपने कैबिनेट में दो प्रमुख हिंदू नेताओं को जगहदी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो भारतीय-अमेरिकी समुदाय को सशक्त बनाने पर जोड़ देंगे.
ट्रंप ने अमेरिका की पहली हिंदू कांग्रेसवुमेन तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर (DNI) के रूप में नियुक्त किया है. इसके अलावा ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का नेतृत्व करने का जिम्मा सौंपा है.
अमेरिकी हिंदुओं पर जताया भरोसा
चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों को लेकर चिंता जताई थी और अमेरिकी हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा का वादा किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझेदारी को और मजबूत करेंगे. अब ट्रंप ने अपनी कैबिनेट में इन दो प्रमुख हिंदू चेहरों को नियुक्त कर अपने वादे को पूरा किया है.
कौन है तुलसी गबार्ड
ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है. तुलसी गबार्ड, जो पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की लीडर थीं. अमेरिका की पहली हिंदू कांग्रेसवुमन हैं. उनके कार्यकाल के दौरान वह अमेरिकी सेना में भी सेवा दे चुकी हैं और मिडिल ईस्ट तथा अफ्रीका के युद्धक्षेत्रों में तैनात रही हैं. उन्होंने ट्रंप कैबिनेट में शामिल होने से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया था. तुलसी गबार्ड ने अपनी किताब 'फॉर लव ऑफ कंट्री' से भी खास पहचान बनाई है.
विवेक रामास्वामी को खास जिम्मेदारी
विवेक रामास्वामी, जो पहले ट्रंप के खिलाफ रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे. अब डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का नेतृत्व करेंगे. ट्रंप ने इसे 'द मैनहट्टन प्रोजेक्ट' से तुलना की. जो अमेरिका के न्यूक्लियर बम निर्माण के लिए जाना जाता है. विवेक रामास्वामी की भूमिका सरकारी खर्चों में कटौती और अमेरिकी एजेंसियों की क्षमता बढ़ाने में अहम होगी. रामास्वामी का जन्म भारतीय माता-पिता के घर हुआ था.
उन्होंने हार्वर्ड से अपनी शिक्षा की है. इन दोनों नियुक्तियों से यह स्पष्ट होता है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रशासन में विविधता को प्रोत्साहित कर रहे हैं. तुलसी गबार्ड और विवेक रामास्वामी की नियुक्ति अमेरिकी राजनीति में हिंदू समुदाय की बढ़ती भूमिका का प्रतीक है. उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता से ट्रंप के प्रशासन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.