'समय बर्बाद नहीं करूंगा', राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म नहीं हो जाता तब तक वह अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@WakeUpPatriott)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब तक यूक्रेन विवाद को खत्म करने के लिए कोई ठोस समझौता नहीं होता, वह पुतिन से मिलकर अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे. यह बयान ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया.

इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ने घोषणा की थी कि ट्रंप और पुतिन हंगरी के बुडापेस्ट में यूक्रेन विवाद पर चर्चा करेंगे, लेकिन बातचीत विफल रही. दोनों पक्ष अब एक और शिखर सम्मेलन आयोजित करने से हिचक रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि मैं समय बर्बाद नहीं करूंगा. मेरे पुतिन के साथ हमेशा अच्छे रिश्ते रहे हैं, लेकिन यह स्थिति निराशाजनक है. दोनों नेताओं ने अगस्त में अलास्का में मुलाकात की थी, जिसे उन्होंने बेहद सफल बताया था. 

रूस के दबाव में चीन?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को मॉस्को में अगले शिखर सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया था. ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर दबाव बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात कर सकते हैं. ट्रंप ने दावा किया कि चीन ने रूसी तेल की खरीद में भारी कटौती की है, जबकि भारत ने इसे पूरी तरह बंद कर दिया है. अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी लगाया है. भारत पर कुल मिलाकर 50 प्रतिशत शुल्क है, जिसे नई दिल्ली ने अन्यायपूर्ण बताया है. भारत ने अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा का संकल्प जताया है.

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर भी ट्रंप का दावा

ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष को सुलझा लिया है. उन्होंने कहा कि  मैंने भारत-पाकिस्तान विवाद को सुलझाया, जो रूस-यूक्रेन विवाद से भी जटिल था. मुझे लगता है कि मैं रूस-यूक्रेन मुद्दे को भी हल कर लूंगा. हालांकि, नई दिल्ली ने साफ किया है कि भारत-पाकिस्तान युद्धविराम वार्ता में कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था.

Tags :