Marco Rubio talked to India and Pakistan: भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान से अलग-अलग बात की. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर नई दिल्ली के साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. साथ ही अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित किया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस चर्चा के दौरान इस्लामाबाद से जम्मू-कश्मीर के हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है. इस बात चीत के दौरान भारत की ओर से विदेश मेंत्री एस जयशंकर ने बात की. वहीं पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बात की.
रुबियो ने भारती विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया. इस दौरान उ्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्होंने भारत को तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए भी प्रोत्साहित किया. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात करते हुए रुबियो ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने के महत्व पर जोर दिया और पाकिस्तानी अधिकारियों से इस अमानवीय हमले की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया.
विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पाकिस्तान को तनाव कम करने, सीधे संचार चैनल बहाल करने और पूरे दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रयासों में भारत के साथ जुड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया. रुबियो और शरीफ ने हिंसा के अपने जघन्य कृत्यों के लिए आतंकवादियों को जवाबदेह ठहराने के लिए अपनी निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि की. इसी वक्त पूरे विश्व की नजर भारत और पाकिस्तान की ओर है. पहलगाम हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है, साथ ही कई समझौतों को रद्द कर दिया गया है.