चीन के आगे अमेरिका का टैरिफ अटैक फेल! शी से मुलाकात से पहले व्यापार समझौते के करीब पहुंचे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ अटैक चीन फर फेल होता नजर आ रहा है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात से पहले दोनों देशों व्यापार समझौते के 'बुनियादी सहमति' पर पहुंच गए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@earnwithrk)

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ हमला चीन के सामने फेल होता नजर आ रहा है.चीन ने रविवार को घोषणा की कि वह अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते पर 'बुनियादी सहमति' पर पहुंच गया है. यह महत्वपूर्ण कदम ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आगामी मुलाकात से ठीक पहले उठाया गया है. 

चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग ने इस बातचीत को 'स्पष्ट, गहन और रचनात्मक' बताया. यह समझौता दोनों देशों के बीच आर्थिक तनाव को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. शिन्हुआ न्यूज़ के अनुसार, यह समझौता कुआलालंपुर में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान दो दिनों की गहन बातचीत के बाद हुआ. इस चर्चा में चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर शामिल थे.दोनों पक्षों ने इन मुद्दों पर खुलकर विचार-विमर्श किया.

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने क्या कहा?

चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग ने जोर देकर कहा कि चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंध 'पारस्परिक लाभ और दोनों पक्षों के लिए जीत' पर आधारित हैं. उन्होंने कहा कि सहयोग से दोनों देशों को फायदा होता है, जबकि टकराव से नुकसान होता है. यह बयान दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की इच्छा को दर्शाता है.

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने सीबीएस न्यूज़ को बताया कि चीनी वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करने की ट्रंप की धमकी अब वापस ले ली गई है. यह टैरिफ इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा जैसे क्षेत्रों के लिए जरूरी दुर्लभ पृथ्वी सामग्रियों पर चीन के निर्यात प्रतिबंधों के जवाब में प्रस्तावित थे. बेसेंट ने कहा कि हमारी बैठक बहुत सकारात्मक रही. 100% अतिरिक्त टैरिफ का खतरा अब टल गया है. साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन भी विश्वव्यापी निर्यात नियंत्रण व्यवस्था को लागू करने की धमकी को हटा लेगा.

चीन के समझौते पर क्या बोले ट्रंप?

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देश अब व्यापार तनाव को और बढ़ने से रोकने पर ध्यान दे रहे हैं. नए टैरिफ 1 नवंबर से लागू होने वाले थे, लेकिन इस समझौते के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. दोनों पक्ष अब स्थिर और सकारात्मक व्यापार संबंध बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को आसियान शिखर सम्मेलन के लिए मलेशिया पहुंचे. यह उनके पांच दिवसीय एशिया दौरे का पहला पड़ाव है. इस दौरे का समापन 30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में शी जिनपिंग के साथ होने वाली बैठक के साथ होगा. ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि हम चीन के साथ एक बड़ा समझौता करने जा रहे हैं. यह मुलाकात दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत कर सकती है.

Tags :