दिल्ली के चाणक्यपुरी में कांग्रेस सांसद सुधा के साथ बड़ी घटना, गले से चेन छीन कर भागे चोर

सांसद सुधा ने बताया कि हमलावर ने पूरा हेलमेट पहना था. उसका चेहरा ढका हुआ था. वह विपरीत दिशा से धीरे-धीरे स्कूटर पर आया. इससे उन्हें कोई शक नहीं हुआ. अचानक उसने सुधा की गर्दन से चेन खींची. इस दौरान उनकी गर्दन पर चोट आई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

MP Sudha: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना हुई. कांग्रेस सांसद आर. सुधा की सोने की चेन छीन ली गई. यह घटना तमिलनाडु भवन के पास हुई, जहां सांसद रहती हैं. सुबह 6:30 बजे के आसपास सांसद सुधा दूसरी सांसद सुश्री रजती के साथ टहलने निकली थीं. तभी एक स्कूटर सवार ने उनकी चेन छीनकर फरार हो गया.

सांसद सुधा ने बताया कि हमलावर ने पूरा हेलमेट पहना था. उसका चेहरा ढका हुआ था. वह विपरीत दिशा से धीरे-धीरे स्कूटर पर आया. इससे उन्हें कोई शक नहीं हुआ. अचानक उसने सुधा की गर्दन से चेन खींची. इस दौरान उनकी गर्दन पर चोट आई. उनका चूड़ीदार भी फट गया. सांसद किसी तरह गिरने से बचीं. इस दौरान सांसद ने आसपास के लोगों को आवाज भी लगाया हालांकि तब तक बदमाश फरार हो गए.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई. मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. चाणक्यपुरी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इस घटना ने दिल्ली के सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हड़कंप मचा दिया. चाणक्यपुरी दिल्ली का वीआईपी इलाका है. यहां कई दूतावास और बड़े नेताओं के आवास हैं. फिर भी इतनी बड़ी सुरक्षा चूक ने कई सवाल खड़े किए हैं. एक सांसद के साथ ऐसी घटना ने पुलिस और प्रशासन की तैयारियों पर सवालिया निशान लगा दिया. लोग इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर जवाब मांग रहे हैं.

गृह मंत्री को लिखा पत्र 

सांसद सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस बात की जानकारी देते हुए पत्र लिखा. उन्होंने घटना का पूरा ब्योरा दिया. पत्र में उन्होंने बताया कि यह हादसा पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास हुआ. सुधा ने गृह मंत्री से हमलावर को जल्द पकड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सुबह की सैर उनकी आदत है. लेकिन इस घटना ने उन्हें डरा दिया. इस घटना को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद सुधा ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उनके समर्थकों और सहयोगियों ने इस घटना की निंदा की. कई नेताओं ने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर सवाल उठाए. लोगों का कहना है कि अगर सांसद सुरक्षित नहीं, तो आम जनता का क्या होगा?  

Tags :