मुरादाबाद में आधी रात का बड़ा धमाका! बदमाश उखाड़ ले गए PNB की एटीएम मशीन, लाखों की नकदी पर हाथ साफ

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आधी रात को उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एटीएम मशीन ही उखाड़कर गायब कर दी. शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले सिविल लाइंस क्षेत्र में हुई यह वारदात न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि बदमाशों की बेखौफी को भी दर्शाती है.

Date Updated
फॉलो करें:

Moradabad ATM theft: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आधी रात को उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एटीएम मशीन ही उखाड़कर गायब कर दी. शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले सिविल लाइंस क्षेत्र में हुई यह वारदात न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि बदमाशों की बेखौफी को भी दर्शाती है.

घटना फव्वारा चौक से आगे, लोकोसेट पुल की ठोकर के पास स्थित एटीएम बूथ में हुई. देर रात जब स्थानीय लोगों ने एटीएम बूथ की टूटी-फूटी हालत देखी और मशीन को गायब पाया, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस विभाग भी हरकत में आ गया.

एटीएम में लाखों रुपये होने की आशंका

कुछ ही देर में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ कुलदीप गुप्ता और थाना प्रभारी मनीष सक्सेना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि बदमाश गैस कटर या उपकरणों की मदद से एटीएम मशीन को उखाड़कर वाहन में डालकर फरार हो गए. एटीएम में लाखों रुपये होने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुट चुकी हैं. एसपी सिटी ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घटना के समय पैसे निकालने पहुंचे एक युवक ने बताया कि जब वह एटीएम के अंदर गया तो मशीन ही गायब थी. पहले उसे लगा कि शायद मशीन सर्विसिंग के लिए हटाई गई होगी, लेकिन बाद में पता चला कि यह चोरी का मामला है. युवक ने कहा कि इतनी व्यस्त सड़क पर इस तरह की वारदात चौंकाने वाली है.

इस घटना ने जहां शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठा दिया है, वहीं लोगों में भी दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि सबूत इकट्ठे कर लिए गए हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Tags :