उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक गंभीर अपराध का मामला सामने आया है. किराया मांगने गई एक महिला की उनके किरायेदार दंपती ने बेरहमी से हत्या कर दी. यह वारदात राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में हुई. पुलिस ने मामले के आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है.
पीड़िता का नाम दीपशिखा शर्मा था. वे ओरा सोसाइटी में रहती थीं. उनके पास पास ही की दूसरी सोसाइटी में एक फ्लैट था. इसे उन्होंने अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दिया था.
आरोपियों ने पिछले छह महीनों से किराया नहीं चुकाया. दीपशिखा किराया मांगने उनके फ्लैट पर गईं. वहां विवाद हो गया, गुस्से में दंपती ने पहले प्रेशर कुकर से उनके सिर पर वार किया. जिससे सिर पर गंभीर चोट लगी. फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या को छिपाने के लिए आरोपियों ने शव के टुकड़े किए. टुकड़ों को एक बैग में भरकर बेड के बॉक्स में छिपा दिया. दीपशिखा देर रात तक घर नहीं लौटीं. उनकी घरेलू सहायिका को शक हुआ.
वह किराए के फ्लैट पर गई. वहां कुछ गलत लगा. उसने पड़ोसियों को बताया. पड़ोसियों ने सीसीटीवी फुटेज चेक की. इसमें दीपशिखा फ्लैट में जाती दिखीं, लेकिन बाहर नहीं निकलीं. जिसके बाद शक और भी ज्यादा बढ़ गया. सूचना नंदग्राम पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फ्लैट की तलाशी ली. जहां बैग से शव के टुकड़े बरामद हुए. अजय और आकृति को मौके से हिरासत में लिया गया.
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सब कुछ साफ हो गया. आरोपियों से पूछताछ चल रही है. पीड़िता के परिवार की शिकायत पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. आगे की जांच जारी है. लोग किरायेदारों पर भरोसा करने से डर रहे हैं. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी बात की है. किराए के छोटे विवाद का इतना भयानक अंजाम देखकर सभी स्तब्ध हैं. समाज में भरोसे की कमी उजागर हुई है.