राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भारी स्मॉग की चपेट में रही. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह 305 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. ठंड बढ़ने के साथ तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच चुका है और हवा में प्रदूषण की घनत्व भी बढ़ गई है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, मुंडका में सबसे अधिक AQI 365 दर्ज किया गया. यह स्थिति दिल्ली के कई इलाकों में सांस लेना मुश्किल बना रही है.
CPCB डेटा के मुताबिक, राजधानी के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 26 ने हवा को ‘बहुत खराब’ बताया, जबकि 13 स्टेशन ‘खराब’ श्रेणी में रहे.
बहुत खराब एयर क्वालिटी वाले प्रमुख इलाकों में शामिल हैं. आरके पुरम में एक्यूआई 326, पंजाबी बाग में 320, चांदनी चौक में 308, रोहिणी में 341, विवेक विहार में 304, बवाना में 352 रहा. इसके अलावा भी कई इलाकों में हवा खराब से बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.
CPCB के अनुसार 0–50 तक अच्छा, 51–100 तक संतोषजनक, 101–200 तक मध्यम, 201–300 तक खराब, 301–400 तक बहुत खराब और 401–500 तक ृ गंभीर श्रेणी कहा जाता है. दिल्ली पिछले एक सप्ताह से इसी खराब और बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के अनुसार, राजधानी में प्रदूषण का सबसे बड़ा योगदान ट्रांसपोर्ट सेक्टर का रहा, जो 14.8% है. IMD के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 9°C और अधिकतम तापमान 24°C रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल और सुबह हल्के कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में प्रदूषण और ठंड दोनों बढ़ रहे हैं, जिसके चलते लोगों को मास्क पहनने और सुबह की सैर से बचने की सलाह दी जा रही है. खास कर बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है.