AAP का आरोप, बीजेपी की वजह से दिल्ली में पानी की किल्लत; अमोनिया प्रदूषण के लिए हरियाणा जिम्मेदार

दिल्ली में फेस्टिव सीजन के बीच पानी की सप्लाई में भारी किल्लत हो रही है. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बताया कि 30 प्रतिशत तक पानी का सप्लाई कम हुआ है. जिसके बाद अब आप सरकार ने इस समस्या का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi water crisis: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदूषण ना केवल हवा को बल्कि यमुना के पानी को भी बर्बाद कर चुका. अब आम आदमी पार्टी की ओर से यमुना में बढ़े प्रदूषण और दिल्ली में पानी की कमी का जिम्मेदार हरियाणा को बताया गया है.  आप की ओर से रविवार को आरोप लगाते हुए गया कि हरियाणा से निकलने वाला औद्योगिक कचरा की वजह से यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बहुत अधिक हो गई है. जिसके कारण दिल्ली  में पानी की भारी कमी हो गई है. 

पार्टी ने कहा कि सोनिया विहार और भागीरथी में जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) यमुना के कच्चे पानी में अमोनिया की मात्रा को कम करने के लिए संघर्ष कर रहा हैं. जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी में पानी किल्लत हो रही है. वहीं दिल्ली जल बोर्ड ने रविवार को घोषणा की कि यमुना में अमोनिया की मात्रा अधिक होने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में 1 नवंबर तक पानी की कमी रहेगी.

पानी के लिए यमुना पर निर्भर

आम आदमी पार्टी की ओर से अपने आरोप पर तर्क देते हुए कहा गया कि दिल्ली के 110 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रतिदिन) भागीरथी डब्ल्यूटीपी और 140 एमजीडी सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी का कच्चा पानी का स्रोत उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में ऊपरी गंगा नहर है. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से 12 से 31 अक्टूबर के लिए ऊपरी गंगा नहर में किए जाने वाले वार्षिक रखरखाव के कारण 12 अक्टूबर की मध्यरात्रि से हरिद्वार से नहर बंद कर दी गई. जिसके बाद दिल्ली 31 अक्टूबर तक कच्चे पानी के लिए यमुना पर निर्भर हैं.

पानी सप्लाई में 30 प्रतिशत तक कमी

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ने यमुना के पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा 0.9 भाग प्रति मिलियन पहुंच चुका है. जो कि प्रभावी उपचार के लिए 0.5 पीपीएम की सुरक्षित सीमा से बहुत ज्यादा है. यमुना में बढ़े इस प्रदूषण के कारण पानी के उत्पादन में 25-30 प्रतिशत की कमी आई है. जिसकी वजह से दिवाली के बीच दिल्लीवालों को पानी की कमी हो रही है.

उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए बोला कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ राजनीतिक दुश्मनी के कारण यमुना के प्रदूषण की अनदेखी की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्य में नदी में डाला जा रहा औद्योगिक कचरा प्रदूषण का मुख्य कारण है. उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए हरियाणा के अधिकारियों के साथ चर्चा की योजना की घोषणा की है.

आप का सिस्टम फेल 

आप के इस आरोप पर पलटवार करत हुए भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में उचित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में "विफल" रहने का आरोप लगाया है. बीजेपी दिल्ली प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले कई महीनों में अच्छी बारिश होने के बाद भी आप सरकार दिल्ली में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में विफल रही है. इस त्योहार के मौसम में पानी कटौती के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. कपूर ने सीवेज उपचार सिस्टम को भी पूरी तरह फेल बताया है.
 

Tags :