आज से सड़कों पर उतरेंगे ''आप'' के नेता, ''गड्ढा मुक्त'' अभियान शुरु

दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने व बदहाल सड़कों की स्थिति को चुस्त दुरुस्त करने के लिए दिल्ली सरकार कुछ बड़ा करने वाली है। दिल्ली में सड़कों को नया रुप देने से पहले मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सोमवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में ओखला क्षेत्र का दौरा किया।

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

हाइलाइट्स

  • delhi goverment

दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने व बदहाल सड़कों की स्थिति को चुस्त दुरुस्त करने के लिए दिल्ली सरकार कुछ बड़ा करने वाली है। दिल्ली में सड़कों को नया रुप देने से पहले मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सोमवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में ओखला क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने निरीक्षण कर बदहाल सड़कों की स्थिति को देखा।

आज सड़कों पर दिखेंगे आप के नेता

आतिशी ने रविवार को कहा था, "अक्टूबर के अंत तक सभी क्षतिग्रस्त सड़कें लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा मरम्मत कर सही करेगा, जिससे दिल्ली की सड़के गड्ढों से मुक्त हो जाए।" इसके लिए सीएम द्वारा एक योजना के तहत सभी मंत्री सोमवार को सड़कों पर दिखाई देंगे। मुख्यमंत्री आतिशी का यह निरीक्षण खराब सड़को को फिर से सही करने वाली योजना का हिस्सा है। सीएम की तरफ से इस निरीक्षण के बाद सभी मंत्रियों को एक हफ्ते का समय दिया गया है। इस समय के अंदर सभी मंत्री अपने आधीन आने वाले क्षेत्र की सड़कों का जायजा लेंगे और खराब स्थिति वाली सड़कों का पूरा ब्योरा देंगा। इस योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा खराब सड़कों की मरम्मत का काम कराया जाएगा। 

सीएम आतिशी करवाएंगी दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सड़कों को दुरुस्त

योजना व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा दिए गए निर्देशों की माने तो सोमवार से आप के सभी मंत्री एक सप्ताह तक अपने क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण कर टूटी हुई सड़कों की पहचान करेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी ने यह भी कहा, "दो दिनों तक अरविंद केजरीवाल और मैंने दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण किया। इस योजना में देखा की दिल्ली में सड़कों की हालत अत्यंत खराब है। मुख्यमंत्री आतिशी व अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी विधायकों व मंत्रियों से दिल्ली की सड़कों को जल्द से जल्द बहाल करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया है। मैंने दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सड़कों की जिम्मेदारी ली है।"

आप के यह मंत्री इन क्षेत्रों की सड़कों को चमकवाएंगे

आतिशी ने आगे जानकारी देते हुए बता कि, मंत्री सौरभ भारद्वाज और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज में सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण सौरभ भारद्वाज, उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण गोपाल राय, मध्य और नई दिल्ली जिलों की सड़कों का निरीक्षण इमरान हुसैन, दक्षिण-पश्चिम और बाहरी दिल्ली की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत और उत्तर-पश्चिम दिल्ली की जिम्मेदारी मुकेश सहरावत पर होगी। 

दिवाली तक मिल सकती है गड्ढा मुक्त सड़कें

मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि आने वाले 3 से 4 महीनों में दिल्ली की सभी सड़कें बहाल हो जाएंगी। सीएम आतिशी के मुताबिक हम- ''दिवाली तक दिल्ली के लोगों को गड्ढा मुक्त सड़कें देने का प्रयास करेंगे।" 

क्या बोले मनीष सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर मैंने और सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की कुछ सड़कों का निरीक्षण किया। हमने देखा कि कई सड़कें खराब हालत में थीं। कुछ जगहों पर काम चल रहा था और सड़क पिछले 7-8 महीनों से खोदी हुई थी।" पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि- "कुछ जगहों पर गड्ढे खुले छोड़ दिए गए हैं। हम इस पर काम करते हुए सड़कों का नवीनीकरण करेंगे। भाजपा ने दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए दिल्ली की सभी सड़कों को खराब कर दिया है। 

युद्ध स्तर पर मंत्री करें काम

दरअसल पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की जेल से वापसी के बाद सभी लंबित काम तेजी से पूरे करने पर जोर दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने सीएम व पार्टी के सभी मंत्रियों को इस योजना के अंतर्गत युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया है, जिसकी वहज से दिल्ली में सड़कों की स्थिति को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा।