AAP: आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. पार्टी की ओर से दिल्ली की सभी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी की ओर से इतना पहले सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया हो. आप की इस तैयारी को देखते हुए सत्ता की गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
आम आदमी पार्टी की ओर से अबतक चार सूची जारी की जा चुकी है. पहले तीन सूचियों में 32 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. आज चौथी सूची में 38 नामों की घोषणा की गई. इसी के साथ दिल्ली के सभी सीटों पर आप ने अपने उम्मीदवारों को तैनात कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. हाल ही में कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने लोकसभा चुनावों के अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि विधानसभा में पार्टी को अपने दम पर लड़ने का भरोसा है. वहीं भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परवेश साहिब सिंह वर्मा को मैदान में उतारने की संभावना जताई है. इसके अलावा कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट सेसंदीप दीक्षित (पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे) को उतारने का फैसला किया है.
1. बेटियों की शादी के लिए ₹1 लाख की सहायता.
2. ₹10 लाख का जीवन बीमा.
3. दिवाली और होली पर ₹2,500 की सहायता.
4. बिजली कटौती से मुक्ति और बिजली बिल में राहत.
5. मुफ्त बिजली योजना जारी रखने का वादा.